पलक तिवारी ने सुहाना खान और अनन्या पांडे से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘टेंशन लूंगी तो अपना…’

KNEWS DESK –  टीवी क्वीन श्वेता तिवारी की बेटी और उभरती एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में फिल्म ‘भूतनी’ से बॉलीवुड में एक बार फिर दस्तक दी है। फिल्मों में एक्टिव होने के साथ-साथ पलक अक्सर अपनी राय और सोच को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक ने इंडस्ट्री में मौजूद अपने समकालीन कलाकारों — जैसे कि सुहाना खान, अनन्या पांडे और इब्राहिम अली खान — से तुलना किए जाने पर खुलकर बात की।

“लोगों की बातें बाद में देख लेंगे”

एक  इंटरव्यू में जब पलक से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री के अन्य स्टार किड्स से उनकी तुलना उन्हें परेशान करती है, तो पलक ने बड़ी ही समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं कोशिश करती हूं कि प्रेशर न लूं, क्योंकि जब आप टेंशन में होते हो, तो आप अपना बेस्ट नहीं दे पाते। मुझे एक्टिंग करना बहुत अच्छा लगता है। बचपन से ही मेरा सपना था एक एक्ट्रेस बनने का। जब मैं कैमरे के सामने होती हूं, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। मुझे इस बात की तसल्ली है कि मैं अपने सपने पूरे कर रही हूं, तो फिर मुझे दूसरों के बारे में सोचने की क्या जरूरत है? लोग बातें तो करेंगे ही, लेकिन वो सब बाद में देख लेंगे।” पलक का ये बयान उनके आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को दर्शाता है, जो नई जनरेशन के एक्टर्स के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।

इंटरव्यू में पलक ने यह भी बताया कि वह और उनके साथ डेब्यू करने वाले बाकी कलाकार अक्सर पार्टियों या इवेंट्स में मिलते हैं और अपने स्ट्रगल्स को लेकर बात करते हैं। उन्होंने कहा, “हर कोई अपनी लाइफ में कुछ बना रहा है। इस उम्र में अपना नाम बनाना आसान नहीं है। हम सब खुद को एक्टिंग के मामले में समझने की कोशिश कर रहे हैं और बॉलीवुड भी अब थोड़ा बदल रहा है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब धीरे-धीरे रास्ता ढूंढ लेंगे।”

पलक तिवारी की फिल्म ‘भूतनी’ में शानदार परफॉर्मेंस

पलक हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और आसिफ खान ने। फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया था और इसका निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में पलक की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।