पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ पर लगा ‘रामलीला’ की नकल का आरोप, यूजर्स ने कहा – ‘सस्ती कॉपी’

KNEWS DESK –  कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे आघात में डाल दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और कंटेंट पर प्रतिबंध की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘गुलाल’ को भारत में बैन कर दिया गया है, जो 9 मई को रिलीज़ होने वाली थी। इसके साथ ही कुछ पाकिस्तानी टीवी शोज़, यूट्यूब चैनल्स और अन्य डिजिटल कंटेंट को भी भारत में ब्लॉक किया गया है।

अब इस विवाद के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स दानिश तैमूर और सारा खान का नया टीवी शो ‘शेर’ भी सुर्खियों में आ गया है। इस शो के हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र पर बॉलीवुड फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के एक चर्चित सीन की नकल करने का आरोप लग रहा है।

https://x.com/danishsupremacy/status/1916827313427435609

टीज़र में दिखा ‘राम-लीला’ जैसा सीन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में दानिश तैमूर और सारा खान एक-दूसरे की ओर बंदूकें ताने खड़े नजर आते हैं। यह दृश्य हूबहू वैसा ही है जैसा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच फिल्म ‘राम-लीला’ में दिखाया गया था। यूजर्स का कहना है कि न सिर्फ सीन बल्कि कैमरा ऐंगल और एक्सप्रेशन्स की कोशिश भी उसी अंदाज में की गई है।

https://x.com/itszoyaxd/status/1916884175057272923

https://x.com/brerkhargosh/status/1917285287719493705

यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं

टीज़र के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “सेकंड हैंड शर्मिंदगी भाई प्लीज।” एक अन्य यूजर ने दानिश तैमूर की एक्टिंग पर तंज कसते हुए कहा, “वह पाकिस्तानी रामलीला करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें ना एक्टिंग है ना एक्सप्रेशन।” कुछ ने इसे “सस्ती कॉपी” और “गंभीर रचनात्मक कंगाली” बताया।

यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी शोज़ पर भारतीय फिल्मों की नकल करने का आरोप लगा हो। लेकिन इस बार मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-पाक संबंध बेहद संवेदनशील मोड़ पर हैं। ऐसे में दर्शकों की प्रतिक्रिया और तीखी हो गई है। हालांकि अभी तक शो ‘शेर’ की टीम या चैनल की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।