KNEWS DESK – पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। भारत सरकार ने जहां आतंकी हमले के जवाब में सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स, टीवी ड्रामे और कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है, वहीं इस फैसले से पाकिस्तान की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बौखलाहट देखने को मिल रही है। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पेज galaxylollywood पर शेयर किए गए इस वीडियो में मिशी भारत के खिलाफ तीखे तेवर दिखाते नजर आ रही हैं।
मिशी खान का गुस्सा फूटा
वीडियो में मिशी खान कहती हैं, “इंडिया-पाकिस्तान की जो टेंशन चल रही है, ये पाकिस्तान में उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो इनको बुलाते हैं, इनकी आवभगत करते हैं। हमारे यहां के लोग इनके पैरों में गिरते हैं, इनके साथ काम करके खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन देखिए इनका असली चेहरा क्या है!” मिशी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स, यूट्यूब चैनल्स और टीवी ड्रामों को बैन कर दिया है। यहां तक कि उन डिजाइनर्स की पोस्ट भी डिलीट कर दी गई हैं जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम किया था।

अपने गुस्से का इज़हार करते हुए मिशी ने कहा, “हमारे डिजाइनर्स इनसे तीन-चार गुना ज़्यादा पैसे देकर काम करते हैं और फिर भी दांत निकालकर कहते हैं ‘बड़ा दिल’। अभी भी हम इंडियन गानों पर झूम रहे हैं। शर्म करो! ये कोई छोटी बात नहीं है। जब वो लोग बैन कर रहे हैं तो हमें भी कुछ करना चाहिए। क्या हमारे पास कोई सेल्फ रेस्पेक्ट नहीं बची?”
गौरतलब है कि मिशी खान का इंस्टाग्राम अकाउंट खबर लिखे जाने तक भारत में बैन नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गुस्सा और नाराजगी जताई है।