पहलगाम हमले पर जावेद अख्तर के बयान से भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी, बोलीं- इतना भी क्या लालच?

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसके बाद भारत में जनता और सिलेब्रिटीज़ दोनों का गुस्सा साफ देखा गया। इसी कड़ी में मशहूर लेखक और शायर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा बयान दिया था, जिस पर अब पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर ने कहा था, “कुछ पटाखे बॉर्डर पर छोड़ देने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान के फौजी प्रमुख जैसे बड़बोले लोगों को सीधा और कड़ा जवाब मिलना चाहिए। भारत सरकार को अब ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके।” उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और अब पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आने लगी है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने एक वीडियो में जावेद अख्तर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा “इतना भी क्या लालच करना? चुप कर जाइए आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं। और भी बहुत से लोग हैं जो खामोश हैं। अल्लाह को ही नहीं मानते आप, तो बाकी क्या मानेंगे? पाकिस्तान को ये करना चाहिए, वो करना चाहिए – आप कौन हैं ये बताने वाले? बुशरा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने यह भी कहा कि लोग तो अच्छे हैं लेकिन आप जैसे लोग उन्हें भड़का रहे हैं। “यहां मुझे एक इंडियन लड़की मिली, इतने प्यार से मिली। लोग नहीं हैं बुरे, आप लोग सबको भड़का रहे हैं।”

बुशरा ने जावेद अख्तर की तुलना अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से करते हुए कहा कि वह भले ही मुखर रहे हों, लेकिन आज वो चुप हैं। “दया करें, मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं और आप अब भी फिजूल की बातें कर रहे हैं।”

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के कलाकारों के बीच जुबानी जंग फिर से सामने आई है। जावेद अख्तर और बुशरा अंसारी के बयान से एक बार फिर यह साफ हो गया कि भारत-पाक संबंध सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक स्तर पर भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

ये भी पढे़ं-   पत्नी को बर्थडे पर ये गिफ्ट करेंगे बुमराह! वीडियो के साथ भारतीय गेंदबाज ने बधाई में बोली बड़ी बात