KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी सादगी और बेबाकी से फैंस का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष, परिवार की आर्थिक तंगी और रिटायरमेंट की खबरों को लेकर खुलकर बात की। आमिर ने साफ कहा कि लोग उन्हें हमेशा फिल्म निर्माता के बेटे के रूप में एक अमीर परिवार का हिस्सा मानते रहे, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट थी।
“हमारा बचपन बहुत मुश्किलों भरा था”
आमिर खान ने जूम चैनल से खास बातचीत में बताया कि उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे, लेकिन उन्हें कभी खास मुनाफा नहीं हुआ। “मेरे अब्बा फिल्में बनाते थे, लेकिन उन्हें बिजनेस में सफलता नहीं मिली। फिल्में हिट भी हुईं, लेकिन पैसों की लेन-देन कैश में होती थी और कागजी हिसाब-किताब अक्सर अधूरा रहता था।”
उन्होंने बताया कि फिल्में अधूरी रह जाती थीं क्योंकि एक्टरों की डेट्स नहीं मिलती थीं और ऐसे में जिन लोगों से कर्ज लिया गया होता, वे बार-बार पैसे मांगते थे। आमिर ने कहा, “हम छोटे थे, तो कई बार फोन उठाकर झूठ बोलना पड़ता था कि अब्बा घर पर नहीं हैं। सामने वाले कहते, ‘उन्हें कह देना कि हमें अपना पैसा वापस चाहिए।’ हम उसी माहौल में पले-बढ़े।”
बचपन की इस सच्चाई को साझा करते हुए आमिर ने बताया कि लोग उन्हें हमेशा एक अमीर इंसान समझते थे, क्योंकि वे एक फिल्म निर्माता के बेटे थे। “सच्चाई ये है कि हमारा बचपन बहुत संघर्षों से भरा था। स्कूल फीस भरने में भी दिक्कत आती थी। लोग हमारी हकीकत नहीं जानते थे।”
रिटायरमेंट की खबरों पर किया साफ इनकार
हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिए गए जवाब को लेकर चर्चा चल रही थी कि आमिर खान ‘महाभारत’ के बाद एक्टिंग से रिटायर हो जाएंगे। लेकिन अब उन्होंने इस अफवाह पर भी विराम लगा दिया है। “मैंने कभी नहीं कहा कि ‘महाभारत’ मेरी आखिरी फिल्म होगी। मुझसे पूछा गया था कि अगर कोई फिल्म ऐसी हो, जिसके बाद लगे कि अब और कुछ करने की जरूरत नहीं है, तो वो कौन सी होगी। मैंने जवाब में महाभारत का नाम लिया। लेकिन लोगों ने मान लिया कि मैं रिटायर हो रहा हूं।”
आमिर ने साफ कहा कि वह एक्टिंग से रिटायर नहीं हो रहे हैं और अभी भी कई कहानियां हैं जो उन्हें पर्दे पर लानी हैं।
अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर उत्साह
आमिर खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में व्यस्त हैं, जो एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है। फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे सजा के तौर पर स्पेशल नीड्स बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने निर्देशित किया है और यह 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।