ऑस्कर 2026 में शामिल होगी नई कैटेगरी, पहली बार ‘बेस्ट कास्टिंग’ का मिलेगा अवॉर्ड

KNEWS DESK – दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिने जाने वाले ऑस्कर में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हॉलीवुड से सामने आई ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 के एकेडमी अवॉर्ड्स में एक नई कैटेगरी जोड़ी जा रही है—बेस्ट कास्टिंग अवॉर्ड। फिल्म उद्योग में कास्टिंग डायरेक्टर की अहम भूमिका को सम्मान देने के उद्देश्य से एकेडमी यह बड़ा कदम उठाने जा रही है।

कास्टिंग डायरेक्टर को मिलेगा उनका हक

किसी भी फिल्म की सफलता में कास्टिंग डायरेक्टर का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। सही चेहरे को सही किरदार के लिए चुनने का काम बेहद चुनौतीपूर्ण है और यही कास्टिंग फिल्म की आत्मा तय करती है। कई बार छोटे-से-छोटे किरदार की बेहतरीन कास्टिंग फिल्म को एक अलग पहचान दिला देती है, जबकि गलत कास्टिंग एक बड़ी फिल्म को भी कमजोर बना सकती है। इसी महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए ऑस्कर 2026 से ‘बेस्ट कास्टिंग’ पुरस्कार देने जा रहा है।

इस बार के ऑस्कर 15 मार्च 2026 को आयोजित किए जाएंगे और दर्शक इसे लाइव ABC चैनल पर देख सकेंगे।

एमी और अन्य अवॉर्ड्स में कास्टिंग कैटेगरी

कास्टिंग को सम्मान देने की परंपरा पूरी तरह नई नहीं है, एमी अवॉर्ड्स में पहले से ही कास्टिंग की तीन अलग-अलग कैटेगरी मौजूद हैं। कास्टिंग डायरेक्टर्स के अपने अवॉर्ड्स भी होते हैं, जिनमें 1985 से शुरू हुए आर्टियोस अवॉर्ड्स (Artios Awards) शामिल हैं। हालांकि, अबतक गोल्डन ग्लोब और टोनी अवॉर्ड्स जैसी बड़ी संस्थाओं ने इस कैटेगरी को शामिल नहीं किया था।

एकेडमी का यह निर्णय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग को मिलने वाली पहचान को नई ऊंचाई देगा। यह कदम न केवल कास्टिंग डायरेक्टर्स के महत्व को स्वीकारता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *