ऑस्कर 2026: रयान कूगलर की ‘सिनर्स’ ने रचा इतिहास, 16 नॉमिनेशंस के साथ टूटा टाइटैनिक और ला ला लैंड का रिकॉर्ड

KNEWS DESK – ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशंस की घोषणा होते ही फिल्मी दुनिया में हलचल मच गई है. इस बार जहां भारत की उम्मीदों को झटका लगा है, वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘सिनर्स’ ने इतिहास रचते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

‘सिनर्स’ ने बनाया नया रिकॉर्ड

रयान कूगलर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिनर्स’ ने ऑस्कर 2026 में कुल 16 नॉमिनेशंस हासिल किए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने हॉलीवुड की दिग्गज फिल्मों ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्हें अब तक 14-14 नॉमिनेशंस मिले थे.

2025 में रिलीज हुई ‘सिनर्स’ ने न सिर्फ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स से भी जबरदस्त सराहना बटोरी. अब ऑस्कर नॉमिनेशंस में छाकर इस फिल्म ने अपनी ऐतिहासिक सफलता पर मुहर लगा दी है.

इन कैटेगरी में नॉमिनेट हुई ‘सिनर्स’

  • बेस्ट पिक्चर
  • बेस्ट डायरेक्टर – रयान कूगलर
  • बेस्ट एक्टर – माइकल बी. जॉर्डन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – वुन्मी मोसाकु
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – डेलरॉय लिंडो
  • बेस्ट कास्टिंग
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग – आई लाइड टू यू
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग
  • बेस्ट साउंड
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
  • बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

ऑस्कर रेस से बाहर हुई भारत की ‘होमबाउंड’

दूसरी ओर, भारत के लिए ऑस्कर 2026 से निराशाजनक खबर सामने आई है. इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से भेजी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ फाइनल नॉमिनेशंस में जगह नहीं बना सकी.

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म टॉप-15 में शामिल थी, लेकिन अंतिम सूची में जगह नहीं मिलने के कारण भारत का ऑस्कर जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया.

इंटरनेशनल फीचर फिल्म की टॉप-5 नॉमिनेटेड फिल्में

  • ब्राजील – द सीक्रेट एजेंट
  • फ्रांस – इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट
  • स्पेन – सिरात
  • नॉर्वे – सेंटिमेंटल वैल्यूज
  • ट्यूनीशिया – द वॉइस ऑफ हिंद रजब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *