नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में कुछ ही घंटे बाकी, सोशल मीडिया पर शेयर की खास रस्म की तस्वीरें, खूब लुटाया प्यार

KNEWS DESK – नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की ज़िंदगी में, क्योंकि दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी नागार्जुन के अन्नपूर्ण स्टूडियो में संपन्न होगी और इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। शादी से पहले शोभिता की बहन, डॉ. सामंता धुलिपाला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो शोभिता के पारंपरिक पेली कुतुरु समारोह की हैं।

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला वेडिंग: आज शादी के बंधन में बंधेगें नागा-शोभिता, दादा की 'पांचा' पहन दूल्हा बनेंगे एक्टर, ये बड़े सितारे होंगे ...

बहन शोभिता पर लुटाया ढेर सारा प्यार 

आपको बता दें कि सामंता ने इन तस्वीरों के साथ अपनी बहन शोभिता पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। तस्वीरों में शोभिता के चेहरे पर मुस्कान और पारंपरिक साड़ी में उनकी खूबसूरती को सभी ने कपल पर खूब तारीफ की। सामंता ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “सबसे खूबसूरत पेली कुतुरु और सबसे प्यारी इंसान के लिए चीयर्स। अक्का तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार।”

 

पेली कुतुरु रस्म में शोभिता की साड़ी और जूलरी

पेली कुतुरु एक पारंपरिक रस्म है, और शोभिता ने इस अवसर के लिए खास लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें सोने की जूलरी का साथ था। खबरों के अनुसार, शादी के दिन शोभिता कांचीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी, जिसमें असली सोने की जरी होगी। वहीं, एक अन्य रस्म के लिए वह आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की व्हाइट खादी साड़ी में भी नजर आ सकती हैं।

Photos: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य को लगी हल्दी, प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, इस दिन लेंगे सात फेरे - Haribhoomi

नागा चैतन्य का शोभिता और उनके परिवार के लिए प्यार भरा संदेश

नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शोभिता और उनके परिवार के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में शोभिता और उनके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा है। परिवारों को एक-दूसरे के साथ घुलते-मिलते देखना बहुत खुशी की बात है। मैं शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। सभी रस्मों को निभाने और परिवारों को एक साथ देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनने जा रही हैं शोभिता धुलीपाला, शादी की रस्में हुईं शुरू | sobhita dhulipala and naga chaitanya wedding ceremonies photos and live updates | HerZindagi

बड़े सितारे और मेहमान

शादी के इस भव्य अवसर पर कई नामी हस्तियाँ शामिल होंगी। अक्किनेनी परिवार ने इस शादी के लिए टॉलीवुड और बॉलीवुड के ए-लिस्ट सितारों को आमंत्रित किया है। इस सूची में अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, प्रभास, चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा, नयनतारा और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जैसे सितारे शामिल होंगे।

इसके अलावा, चूंकि अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, तो वे भी शादी में मौजूद रहेंगे। नागार्जुन ने अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की बहन लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की थी, और यह संबंध फिल्मी दुनिया में एक मजबूत बंधन का प्रतीक बना हुआ है।

नागा चैतन्य की साली बनीं सामंथा ने दुल्हन शोभिता के पैरों पर लगाई हल्दी, सिल्क की साड़ी में निखरकर आ रही सुंदरता - naga chaitanya sali samanta dhulipala looks ...

नागा चैतन्य की पहली शादी का हुआ था अंत

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नागा चैतन्य की पहली शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक लेने का निर्णय लिया। अब, नागा चैतन्य अपनी दूसरी शादी शोभिता धुलिपाला से करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मेहमान बनकर शादी में शामिल होंगे, और समारोह को और भी खास बनाएंगे। अब सबकी नज़रें शोभिता और नागा की शादी पर टिकी हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.