हर्षवर्धन राणे के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, एक्टर ने फैंस को किया अलर्ट

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों एक ओर जहां अपनी पढ़ाई और फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक गंभीर ऑनलाइन धोखाधड़ी से भी जूझना पड़ रहा है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को अलर्ट किया है कि कोई शख्स उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

मैनेजमेंट टीम बनकर कर रहा है कोई फ्रॉड

हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फेक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो ‘Emily Valle’ नाम से बनाई गई है। इस अकाउंट से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वह हर्षवर्धन की मैनेजमेंट टीम से हैं और एक्टर ने ही उन्हें संपर्क करने को कहा है। हर्षवर्धन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए साफ लिखा, Please block and report. ये अकाउंट फेक है।” इसके साथ उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे सतर्क रहें और इस तरह के मैसेजेस पर भरोसा करें।

Harshvardhan Rane

फैंस को दी चेतावनी

एक्टर ने खास तौर पर यह भी कहा कि अगर किसी को भी उनके नाम पर कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो तुरंत उसे रिपोर्ट करें। उन्होंने लिखा कि वो किसी भी फैन से इस तरह के माध्यम से संपर्क नहीं करते हैं और इस तरह की हरकतें सिर्फ गलत हैं बल्कि फैंस को धोखा देने की कोशिश भी हैं।

पढ़ाई और शूटिंग दोनों में जुटे हैं हर्षवर्धन

जहां एक ओर हर्षवर्धन राणे इस फेक प्रोफाइल से निपट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही एक्टर अपनी पढ़ाई को भी गंभीरता से ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन अगले महीने सेकंड ईयर की परीक्षा देने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए वो हर दिन कुछ घंटे पढ़ाई को दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने असाइनमेंट्स कम्प्लीट करते नजर आए।

जैसे ही हर्षवर्धन ने इस फेक प्रोफाइल की जानकारी दी, फैंस ने तुरंत एक्शन लिया और प्रोफाइल को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस जागरूक कदम की काफी तारीफ भी हो रही है।