एक शहर, चार कहानियां और टूटते-बनते रिश्तों की जद्दोजहद…’मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

KNEWS DESK – साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 17 सेकंड का यह ट्रेलर इमोशंस, रिलेशनशिप क्राइसिस और अधूरे प्यार की कहानियों से भरा हुआ है। फिल्म में चार अलग-अलग लव स्टोरीज को दिखाया गया है, जो आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी और बदलते रिश्तों की हकीकत को सामने लाती हैं।

ट्रेलर की झलक में रिश्तों की कड़वी सच्चाई

‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर शुरुआत में आपको प्यार की खूबसूरती का एहसास कराता है, लेकिन जल्द ही ये एहसास कन्फ्यूजन, शक, धोखा और दिल टूटने में बदल जाता है। हर कहानी में कुछ अधूरा है — कोई कमिटमेंट से डरता है, कोई प्यार में धोखा खा बैठा है, तो कोई बेवफाई की कगार पर खड़ा है।

चार कहानियां, चार जज़्बात

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर – इनकी मॉडर्न लव स्टोरी आज के यूथ को रिप्रेजेंट करती है। रिश्ते में हैं लेकिन कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं। प्यार है, लेकिन रास्ता साफ नहीं। पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा – शादीशुदा जिंदगी में बोरियत और धोखे की बर्फ जम चुकी है। लेकिन क्या दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देंगे? अली फजल और फातिमा सना शेख – ये कपल बेबी प्लानिंग कर रहा था, लेकिन अचानक एक-दूसरे पर शक करना शुरू कर देता है। प्यार कब टूट जाए, कोई नहीं जानता। अनुराग बसु की स्टाइल में एक साइलेंट स्टोरी भी – ट्रेलर में बिना डायलॉग्स के चलने वाली एक कहानी भी झलकती है, जो दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रही है।

‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की बात करें तो उसका संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। ऐसे में ‘मेट्रो इन दिनों’ से भी दर्शकों को बेहतरीन म्यूजिक की उम्मीद है। ट्रेलर में बैकग्राउंड में बजते सॉफ्ट और इमोशनल ट्यून पहले ही फैंस को इस फिल्म के म्यूजिक से जोड़ रहे हैं।

अनुराग बसु का निर्देशन, रिश्तों की गहराई

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अनुराग बसु, जो रिश्तों की गहराई और उनके टूटने की पीड़ा को बेहद संवेदनशीलता से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि ‘मेट्रो इन दिनों’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि शहर में जी रहे हजारों अधूरे रिश्तों का आईना है।

फिल्म कब आएगी?

‘मेट्रो इन दिनों’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी (रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि जल्द होगी)। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा तेज हो गई है और फैंस अलग-अलग कहानियों से खुद को जोड़ने लगे हैं।