KNEWS DESK – टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल देखने को मिली। क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड और रेडियो इंडस्ट्री तक के सितारों ने उन्हें बधाई दी। लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वह है उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का खास अंदाज़।
बर्थडे विश के बाद वायरल हुआ हग वीडियो
आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब एक पार्टी से इन दोनों का हग करते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी खास बर्थडे पार्टी के दौरान सभी लोग फॉर्मल्स में नजर आ रहे हैं, वहीं चहल कैजुअल लुक में पार्टी में शामिल होते हैं।
चहल की खुशी देख फैंस हुए इमोशनल
वीडियो में चहल जैसे ही आरजे महवश से मिलते हैं, उन्हें गर्मजोशी से गले लगा लेते हैं। उसके बाद वो खुशी में डांस करते हुए शिखर धवन से भी गले मिलते हैं। इस दौरान महवश की नजरें एक पल के लिए भी चहल से नहीं हटतीं। दोनों के चेहरों पर जो चमक और स्माइल दिखती है, उसने फैंस का दिल जीत लिया है।
https://www.instagram.com/reel/DMezYTAz1mL/
फैंस को फिर मिला गॉसिप का मौका
वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर महवश-चहल की रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा, “हर बार चहल के आसपास महवश ही क्यों होती हैं?”, तो कुछ ने कहा, “अब तो शादी का कार्ड छाप दो भाई!”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आरजे महवश ने एक मजाकिया इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने व्हाइट ड्रेस में अपनी तस्वीरें डाली थीं और कैप्शन में लिखा था, “31 जून को मेरी शादी है, लेकिन दूल्हा भाग गया। करेगा कोई मुझसे शादी?” इस पोस्ट को लेकर भी फैंस ने चहल का नाम जोड़कर काफी कमेंट किए थे।