KNEWS DESK – आज सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि है। 14 जून 2020 को आई उस दुखद खबर ने न केवल बॉलीवुड को, बल्कि करोड़ों फैन्स को भी झकझोर कर रख दिया था। आज जब उनके जाने को 5 साल हो चुके हैं, उनके चाहने वाले उन्हें अब भी उतनी ही शिद्दत से याद कर रहे हैं। इस मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक वीडियो पोस्ट के ज़रिए अपने भाई को याद किया, जिसने फैंस की आंखें नम कर दीं।
श्वेता की भावुक पोस्ट
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत की कुछ अनदेखी तस्वीरें शामिल हैं। पहली तस्वीर अकेले सुशांत की है, जबकि बाकी तस्वीरों में वे अपने पिता और भांजे के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ श्वेता ने एक लंबा और गहरा संदेश भी लिखा, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“हमारा सुशांत अच्छाई की मिसाल था”
श्वेता ने लिखा, “आज भाई की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी है। 14 जून 2020 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। CBI ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है और हम उसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं आज यही कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, हमें उम्मीद और अच्छाई पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।” उन्होंने आगे लिखा कि सुशांत हमेशा सच्चाई, प्यार, मासूमियत और ज्ञान के प्रति उत्साह का प्रतीक रहा। “उसकी हंसी, उसकी आंखों की मासूमियत और उसका बड़ा दिल हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हमें उसी रास्ते पर चलना चाहिए जिस पर वह चला था।”
“भाई कहीं नहीं गए हैं… वो हम सब में हैं”
श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सुशांत आज भी हमारे बीच ज़िंदा हैं, “जब हम किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं, जब हम कुछ नया सीखते हैं, जब हम बिना भेदभाव के दूसरों की मदद करते हैं, तब-तब हम सुशांत को महसूस कर सकते हैं। वह हमारी आत्मा का हिस्सा बन चुका है।” उन्होंने ये भी अपील की कि कोई भी सुशांत के नाम का इस्तेमाल नफरत या नेगेटिविटी फैलाने के लिए न करे।

श्वेता ने अपने संदेश में फैंस से अपील करते हुए लिखा, “आप एक मोमबत्ती बनिए, जो सुशांत की विरासत को जलाए रखे और दूसरों को भी रोशनी दे। सुशांत की सोच, उनका नज़रिया और उनका व्यक्तित्व आज भी लाखों दिलों को प्रभावित करता है।”
फैंस हुए भावुक
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “सुशांत सर आज भी हमारी यादों में जिंदा हैं,” तो किसी ने कहा, “उस जैसा कोई नहीं हो सकता, वो मेरे लिए हमेशा परफेक्शन की मिसाल रहेगा।”