भीड़ में फंसीं नुसरत भरुचा का वीडियो वायरल, कहा – ‘मेरे लोग कहां हैं…’

KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भीड़ के बीच से निकलने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है।

भीड़ में घिरीं नुसरत

वीडियो में देखा जा सकता है कि नुसरत किसी इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं, जहां फैंस उन्हें घेरकर सेल्फी लेने लगे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि नुसरत को बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वीडियो में वह घबराई हुई नजर आती हैं और कहती हैं, “मेरे लोग कहां हैं?”

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग इस घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने स्टार्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए तो कुछ ने नुसरत की लोकप्रियता का सबूत बताया।

मिला ‘ग्राउंड-ब्रेकिंग स्टार ऑफ द ईयर’ का सम्मान

नुसरत को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए ‘ग्राउंड-ब्रेकिंग स्टार ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें ‘छोरी 2’ में बेहतरीन काम के लिए मिला। अवॉर्ड समारोह में उन्होंने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसने दर्शकों का दिल छू लिया।

इस उपलब्धि पर नुसरत ने 6 जून को एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वह व्हाइट ड्रेस में अवॉर्ड के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह उन सपने देखने वालों के लिए है जो कभी नहीं रुके… Chhorii 2 के लिए साल का सबसे बेहतरीन स्टार।”

‘छोरी 2’ में दिखा नुसरत का दमदार अभिनय

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरुचा हाल ही में हॉरर थ्रिलर ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। नुसरत ने अपने किरदार में जो इमोशनल गहराई और डर का असर डाला, वो उन्हें अलग ही स्तर पर ले गया।