KNEWS DESK – इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक इस साल मार्च 2025 में औपचारिक रूप से हुआ। इसके बाद दोनों ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से ज्यादा बात नहीं की थी। लेकिन अब धनश्री ने अमेजन प्राइम के फेमस रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने रिश्ते और करियर पर खुलकर बातचीत की है।
तलाक के बाद का नजरिया
शो के हालिया एपिसोड में धनश्री ने साफ तौर पर कहा कि तलाक के बाद से उन्होंने किसी नए रिश्ते के बारे में नहीं सोचा है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर स्पष्ट किया, “अब मैं अपनी जिंदगी में किसी को भी नहीं चाहती। मैंने रिश्तों में काफी कुछ झेला है और अब सिर्फ अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस कर रही हूं।”
इंडस्ट्री की फीमेल सलमान बनेंगी धनश्री
धनश्री ने आगे कहा, “मैं इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर खुश हूं। अब मेरा फोकस अपने सपनों और प्रोफेशनल ग्रोथ पर है।” शो में उनका यह आत्मविश्वासी अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
धनश्री शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और नयनदीप के साथ अपने सपनों और करियर प्लान पर बातचीत करती नजर आईं। एक मजाकिया पल में नयनदीप ने उनसे पूछा कि क्या अब वह किसी पार्टनर से मिलने को तैयार हैं, तो धनश्री ने स्पष्ट मनाही कर दी।
शादी और तलाक का सफर
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद यह कपल कई बार चर्चा में रहा, लेकिन इस साल मार्च में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद धनश्री ने अपने करियर पर ध्यान देने और अपनी पहचान बनाने का फैसला किया।