2 दिन तक ICU में भर्ती रहीं निक्की तंबोली, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा – ‘रुक गई थीं सांसें…’

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हाल ही में गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझीं और दो दिन तक ICU में भर्ती रहीं, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। खुद निक्की ने अब इस बारे में खुलासा किया है और बताया कि एक शेलफिश एलर्जी के कारण उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें इमरजेंसी में हॉस्पिटलाइज करना पड़ा।

“ICU में थी, लेकिन किसी को नहीं बताया”

निक्की तंबोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, “ये बात किसी को नहीं पता है। मैंने इसे कभी सोशल मीडिया पर भी शेयर नहीं किया। दरअसल, चार दिन पहले मैं ICU में भर्ती थी।” निक्की ने बताया कि वह दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर पर गई थीं, जहां उन्होंने चार बड़े प्रॉन्स खा लिए, बिना ये जाने कि उन्हें शेलफिश से गंभीर एलर्जी है।

निक्की ने बताया कि कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। “मेरे लंग्स कोलैप्स हो गए। आंखें सूज गईं, चेहरे पर रैशेस और खुजली हो गई। पूरा चेहरा फूल गया था और इंटरनल ऑर्गन्स सूजकर चिपकने लगे। मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।” उन्होंने आगे बताया कि उन्हें तुरंत व्हीलचेयर पर बैठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ICU में भर्ती करने का फैसला किया।

इमरजेंसी दवाइयों से मिली राहत

निक्की को इमरजेंसी के तहत दवाइयां दी गईं और दो दिन तक ICU में निगरानी में रखा गया। उन्होंने कहा, “उस वक्त मेरे साथ न बॉयफ्रेंड था, न फैमिली। मुझे लगा जैसे मुझे किसी की नजर लग गई है।” निक्की ने ये भी बताया कि प्रॉन्स उनके फेवरेट थे, लेकिन अब उन्हें हमेशा के लिए उनसे दूरी बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “अब मैं कभी प्रॉन्स नहीं खा सकूंगी और ये सोचकर बहुत बुरा लगता है।”