अमेरिकन सिंगर को डेट कर चुके हैं निक जोनस, माइली साइरस ने किया खुलासा

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस की जोड़ी को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है। दोनों ने साल 2018 में शाही अंदाज़ में शादी की थी और अब ये कपल बेटी मालती मैरी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं। भारत में निक जोनस को लोग अब ‘नेशनल जीजू’ के नाम से पुकारते हैं। लेकिन हाल ही में निक जोनस की एक्स-गर्लफ्रेंड माइली साइरस ने उनके साथ पुराने रिश्ते को लेकर कुछ अहम खुलासे किए हैं, जो अब चर्चा का विषय बन चुके हैं।

माइली साइरस का बड़ा खुलासा

32 वर्षीय अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस माइली साइरस हाल ही में ‘एवरी सिंगल एल्बम’ नाम के एक पॉडकास्ट में नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने निक जोनस संग अपने बीते रिश्ते पर खुलकर बात की। माइली ने बताया कि वह और निक साल 2006 से 2007 तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। माइली ने कहा, “निक जोनस मुझे पसंद थे, मैं उनसे प्यार करती थी, लेकिन अब वह शादीशुदा हैं और एक पिता भी बन चुके हैं। हम दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।”

‘टेक मी अलॉन्ग’ निक के लिए लिखा गया गाना

पॉडकास्ट में माइली ने खुलासा किया कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद निक जोनस के लिए एक गाना ‘टेक मी अलॉन्ग’ लिखा था। यह गाना उनके उस भावनात्मक दौर का हिस्सा था, जब उनका दिल टूटा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह निक के साथ अपने पुराने हैशटैग ‘नाइली’ को आज भी एक मीठी याद के तौर पर देखती हैं। माइली ने कहा, “हम अब भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। लाइफ अच्छी चल रही है और वह एक महान इंसान हैं।”

क्या था ब्रेकअप का कारण?

अपने ब्रेकअप की वजह बताते हुए माइली ने कहा कि निक जोनस उस वक्त खुद को डिज़्नी की इमेज से दूर करना चाहते थे और लगातार टूर पर रहते थे। वहीं, माइली चाहती थीं कि निक उन्हें भी अपने साथ टूर पर ले जाएं। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। माइली ने कहा, “मैं समझ नहीं पाई कि हम साथ क्यों नहीं जा सकते थे। मैं यह भी नहीं समझ सकी कि वह मुझे क्यों छोड़ रहे थे।”

प्रियंका और निक की प्रेम कहानी

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात पहली बार साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों साथ नज़र आए। यह पहली बार था जब इस कपल ने साथ में किसी इवेंट में एंट्री की। फिर 2018 में दोनों ने जोधपुर में शाही अंदाज़ में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से शादी की।