KNEWS DESK – मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में लगातार नए सुराग जुटा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस का मानना है कि हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ही है। पुलिस ने सैफ के घर के अंदर और बाहर से 200 से ज्यादा फिंगरप्रिंट इकट्ठे किए थे, जिनकी जांच फॉरेंसिक लैब और स्टेट सीआईडी में की जा रही है।

हालांकि, 200 फिंगरप्रिंट्स में से दो दर्जन से अधिक मैच नहीं हुए हैं। पुलिस का मानना है कि यह डबल प्रिंट या एक ही जगह पर दो से ज्यादा लोगों के हाथ लगने के कारण हो सकता है। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शहजाद के खिलाफ सबूत जुटाए गए हैं, जो जांच को और मजबूत बनाते हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि सबूत रिमांड कोर्ट और सेशन्स कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
इसके साथ ही, आरोपी के फेस रिकग्निशन को लेकर भी कुछ विरोधाभास सामने आए हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा, दादर और अंधेरी रेलवे स्टेशन पर आरोपी के फेस रिकग्निशन से फर्क पाया गया है। पुलिस ने 16 जनवरी को सैफ पर हमले के बाद संदिग्धों की पूछताछ की थी, लेकिन उनके लोकेशन टावर से सैफ के घर के आसपास कोई सिग्नल नहीं मिला।
पकड़े गए हमलावर का मोबाइल टावर सैफ के घर पर मिला है, जिससे यह पुष्टि होती है कि वह ही हमलावर है। पुलिस ने हमलावर द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी जब्त कर लिया है और उनकी खरीद की जांच चल रही है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इस हमले में किसी अन्य व्यक्ति या संगठन का हाथ था या नहीं।