‘बिग बॉस 19’ का नया LOGO हुआ रिलीज, सलमान खान के शो का काउंटडाउन शुरू!

KNEWS DESK – टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और पसंदीदा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब दर्शकों से बस कुछ कदम दूर है। शो के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए ‘बिग बॉस 19’ का अनाउंसमेंट वीडियो और नया लोगो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

जियोहॉस्टार पर होगा ‘बिग बॉस 19’ का धमाका

शो इस बार जियोहॉस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है, और इसी प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शो का नया लोगो और वीडियो शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया – “काउंटडाउन हो गया है शुरू… होगा CHAOS अनलॉक सून। स्टे ट्यून!” इसके साथ ही हैशटैग्स #BiggBoss19 #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar ने यह तय कर दिया है कि इस बार भी कंटेंट, ड्रामा और ट्विस्ट की भरमार देखने को मिलेगी।

लोगो में दिखा ‘Chaos’ का संकेत

‘‘बिग बॉस 19’ के नए लोगो की बात करें तो इसमें कलर पैलेट और डिजाइन काफी यूनिक है। लोगो की विजुअल थीम से साफ झलकता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को अराजकता यानी “Chaos” के घेरे में झोंक दिया जाएगा। यानी मानसिक और भावनात्मक चुनौतियों की बौछार तय है। ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिए यह एक तरह का हिंट है कि यह सीजन पहले से ज्यादा टेढ़ा और मनोरंजक होने वाला है।

https://www.instagram.com/reel/DMhzsFGTsvh/

फैंस ने किया सोशल मीडिया पर बवाल

लोगो और टीजर वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी। किसी ने कहा, “अब और इंतजार नहीं होता,” तो कोई बोला, “इस बार कुछ बड़ा होने वाला है, सलमान भाई धमाल मचाने वाले हैं।” कॉमेंट्स में लगातार शो की प्रीमियर डेट जानने की मांग की जा रही है।

हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल प्रीमियर डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ‘बिग बॉस 19’ अगस्त के आखिरी सप्ताह में ऑनएयर हो सकता है। सलमान खान इस बार भी होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे और पहले से ज्यादा सख्त और तेज़ दिख सकते हैं।