विवियन और करण की दुश्मनी का मिला नया सबूत, एक्टर ने बिग बॉस 18 विनर को इंस्टा से किया अनफॉलो

KNEWS DESK –   बिग बॉस 18 का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स की आपसी दुश्मनी अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ऐसा पहली बार हुआ है कि शो खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच की दरार इतनी गहरी हो गई है कि उनकी दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है। खासकर, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच की दुश्मनी ने सभी का ध्यान खींचा है।

12 साल की दोस्ती में आई दरार

विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा, जो 12 साल तक घनिष्ठ मित्र थे, अब एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते। हाल ही में विवियन ने एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी शामिल हुए। हालांकि, करण वीर मेहरा और उनकी खास दोस्त चुम दरांग को इस पार्टी में इन्वाइट नहीं किया गया।

सोशल मीडिया पर दिखी दूरियां

इस दुश्मनी का असर अब सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगा है। विवियन डीसेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करण वीर मेहरा को अनफॉलो कर दिया है। वहीं, करण वीर मेहरा ने भी जवाब में विवियन को फॉलो करना बंद कर दिया। फैंस के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था।

चुम दरांग का बयान

मीडिया ने जब चुम दरांग से इस मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। चुम ने केवल इतना कहा, “मुझे नहीं पता,” जिससे यह साफ हो गया कि वह फिलहाल इस विवाद में खुद को शामिल नहीं करना चाहतीं।