नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, पीएम पर टिप्पणी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

KNEWS DESK – भोजपुरी सिंगर और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने बयानों और गीतों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला उनके लिए और गंभीर हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज केस में उन्हें राहत नहीं मिली है।

हाई कोर्ट ने नहीं दी राहत

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने नेहा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह मामला उनकी अप्रैल में की गई उस टिप्पणी से जुड़ा है, जिसके बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेहा की टिप्पणी को आपत्तिजनक मानते हुए पुलिस ने उन पर कई धाराओं में केस किया था।

उत्तर प्रदेश में दर्ज कई एफआईआर

नेहा के खिलाफ यूपी के अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं। ये विवाद उस समय शुरू हुआ था जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा ने सोशल मीडिया पर कुछ बयान दिए थे। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी पर जाति और धर्म आधारित राजनीति करने का आरोप लगाया गया था।

नेहा का बचाव

नेहा सिंह राठौर ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उनका कहना था कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, न कि किसी का अपमान करने का प्रयास किया था। नेहा ने कहा था, “मैंने सिर्फ पीएम से पूछा था कि पर्यटन स्थल पर सुरक्षा इंतजाम कैसे हैं। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।” 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। देशभर में गुस्सा फैल गया था। इसी घटना पर टिप्पणी के बाद नेहा विवादों में घिर गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *