बिग बॉस 19 में ग्लैमर का तड़का लगाने आईं नेहल चुडास्मा, मिस यूनिवर्स में कर चुकी हैं भारत का रिप्रेजेंट

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो चुका है। ग्रैंड प्रीमियर नाइट में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली, जिनमें से एक नाम जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह है नेहल चुडास्मा। बिग बॉस हाउस में कदम रखते ही नेहल सोशल मीडिया और गूगल सर्च लिस्ट में छा गई हैं।

कौन हैं नेहल चुडास्मा?

नेहल चुडास्मा मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। साल 2018 में उन्होंने ‘मिस दिवा मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीता और उसी साल उन्होंने भारत को मिस यूनिवर्स 2018 में रिप्रेजेंट किया। अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और टैलेंट के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई।

https://www.instagram.com/p/DNvyLa52vbI/

नेहल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और कई फैशन शोज़ का हिस्सा रहीं। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज़ और फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी और प्रोफेशनल एटीट्यूड ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में खास मुकाम दिलाया।

बिग बॉस 19 में एंट्री

अब नेहल अपनी पर्सनालिटी और ग्लैमरस अंदाज़ के साथ बिग बॉस 19 के घर में उतरी हैं। शो के प्रीमियर में उनकी एंट्री ने फैंस को काफी इंप्रेस किया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नेहल अपने गेम से भी दर्शकों का दिल जीत पाती हैं।

नेहल की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 166K लोग फॉलो करते हैं, और उनके ग्लैमरस लुक्स व बोल्ड तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या और तेजी से बढ़ने की संभावना है।