KNEWS DESK – कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का ग्लैमर अपने चरम पर है और दुनिया भर से आए सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेड कार्पेट पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस बार भारत की फैशन इन्फ्लुएंसर और डिजाइनर नैंसी त्यागी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपने हैंडमेड गाउन में रेड कार्पेट पर रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, अब उनके वायरल हो रहे एक लुक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
नेहा भसीन ने उठाए सवाल
बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी पर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया जिसमें नैंसी त्यागी और खुद उनका लुक एक-दूसरे से मेल खाता नजर आ रहा है। पोस्ट में नेहा ने लिखा, “ये कोर्सेट काफी जाना पहचाना लग रहा है, हम्म्म! बस सोच रही थी।”

साथ ही एक और स्टोरी में उन्होंने “सेम सेम” लिखते हुए दोनों लुक्स को दर्शाया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या नैंसी वाकई अपने आउटफिट्स खुद डिजाइन करती हैं।
25000 रुपये में खरीदा था आउटफिट?
जब मामला बढ़ा तो फैशन प्लेटफॉर्म The Source Bombay की संस्थापक सुरभि गुप्ता ने The Free Press Journal से बात करते हुए बताया कि नैंसी त्यागी ने अपना यह आउटफिट 25,000 रुपये में खरीदा था। इस बयान के बाद यह सवाल और गहरा गया कि क्या नैंसी इस बार वाकई खुद का डिजाइन पहने थीं या नहीं?
पहले भी कर चुकी हैं DIY ड्रेस वायरल
गौरतलब है कि नैंसी त्यागी सोशल मीडिया पर अपने DIY (Do It Yourself) फैशन वीडियो के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं और सिलाई की हर स्टेप को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं। पिछले साल कान्स 2024 में भी उन्होंने खुद की बनाई ड्रेस पहनकर खूब वाहवाही लूटी थी। उस आउटफिट की मेकिंग वीडियो ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई थी।
इस विवाद के बाद इंटरनेट पर यूजर्स के रिएक्शन बंट गए हैं। कुछ लोग नैंसी के समर्थन में उतर आए हैं और कह रहे हैं कि इंस्पिरेशन और कॉपी में फर्क होता है, वहीं कुछ का मानना है कि एक बार नाम बन जाने के बाद सच्चाई को परखना और जरूरी हो जाता है।