भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता पर बरसीं नीतू चंद्रा, बिहार को बदनाम करने वालों पर उठाए सवाल

KNEWS DESK –  भोजपुरी सिनेमा और संगीत जगत की पहचान अब केवल क्षेत्रीय भाषा की कला और संस्कृति से नहीं हो रही, बल्कि इसमें बढ़ती अश्लीलता भी चर्चा का विषय बन गई है। बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं बिहार की बेटी, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हाल ही में इस गंभीर मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की है।

बिहार पुलिस हेड ऑफिस में ‘उड़ान’ कार्यक्रम में पहुंचीं नीतू चंद्रा

बिहार पुलिस हेड ऑफिस में आयोजित ‘उड़ान’ कार्यक्रम में नीतू चंद्रा को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था, जहां सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। इस दौरान नीतू चंद्रा ने महिलाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ रही अश्लीलता पर खुलकर अपनी राय रखी।

Neetu Chandra

कार्यक्रम के दौरान, नीतू चंद्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज भोजपुरी फिल्मों और गानों का जिक्र होते ही लोगों के दिमाग में अश्लीलता से भरे कंटेंट का ख्याल आता है। उन्होंने कहा,“भोजपुरी का यह अश्लील रूप बिहार को बदनाम कर रहा है। जब महिलाएं इन गानों को सुनती हैं, तो शर्म से सिर झुका लेती हैं। क्या हमें अपनी संस्कृति को इस तरह पेश करना चाहिए?” उन्होंने आगे कहा कि अश्लील गानों को रोकने के लिए एक जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई है, जिससे इन पर कानूनी कार्रवाई हो सके।

डीजीपी ने दिए अश्लील गानों पर बैन लगाने के निर्देश

नीतू चंद्रा की इस गंभीर अपील के बाद बिहार के डीजीपी ने अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस फैसले को ज़मीन पर कितनी सख्ती से लागू किया जाता है।

नीतू चंद्रा ने बिहार के लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि अगर वे अश्लील गानों के प्रसार को रोकना चाहते हैं, तो उन्हें खुद भी ऐसे गाने देखने और सुनने से बचना होगा। उन्होंने कहा,“अगर आप इन गानों के खिलाफ हैं, तो न सिर्फ इन्हें देखना बंद करें, बल्कि दूसरों को भी ऐसे गाने सुनने और देखने से रोकें। जब तक जनता आवाज नहीं उठाएगी, तब तक ये गाने बनते रहेंगे।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.