KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस सीजन में कई स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी नजर आए, लेकिन धीरे-धीरे एक चेहरा सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया है – नीलम गिरी। शुरुआत में जिन्हें कमजोर कंटेस्टेंट माना जा रहा था, वही अब शो की सबसे चालाक और स्ट्रैटेजिक प्लेयर साबित हो रही हैं।
शुरुआत में कमजोर, अब गेम की मास्टरमाइंड
शो के पहले दो हफ्तों में नीलम को लेकर यही कहा जा रहा था कि उनका कोई खास योगदान नहीं है। न तो वो ज्यादा बातचीत करती थीं और न ही गेम में उनका इन्फ्लुएंस दिख रहा था। लेकिन वक्त के साथ उन्होंने खुद को साबित किया और धीरे-धीरे सबकी गुड बुक्स में जगह बना ली।
https://www.instagram.com/p/DOnrRFWiEWF
रिश्तों की पॉलिटिक्स में माहिर
नीलम ने सबसे पहले तान्या मित्तल का साथ पकड़ा, जो शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। इसके बाद उन्होंने कुनिका सदानंद से भी अच्छा रिश्ता बना लिया। यही नहीं, उन्होंने म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक से भी नजदीकियां बढ़ाईं। अमाल भले ही जीशान कादरी और बसीर अली के करीब थे, लेकिन अब नीलम की जगह उनकी प्राथमिकता लिस्ट में सबसे ऊपर है।
नॉमिनेशन टास्क में नीलम की जीत
इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को 2 लोगों के नाम लेने थे, जिन्हें वो बचाना चाहते हैं। नीलम की चालाकियों का नतीजा यह हुआ कि ज्यादातर घरवाले – बसीर अली, अमाल मलिक, गौरव चोपड़ा, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद – सभी ने नीलम का नाम लिया। इससे साबित हो गया कि नीलम ने अपने लिए सुरक्षित ज़ोन बना लिया है।
नीलम की खासियत यह है कि वो किसी से सीधा झगड़ा नहीं करतीं। सामने वाले को शांत तरीके से हैंडल करती हैं और अगर उन्हें किसी से समस्या होती भी है, तो सीधे कुछ कहने के बजाय पीठ पीछे चुगली करती हैं। यही वजह है कि वो गेम की सबसे “स्मार्ट मूव्स” बनाने वाली कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं।