KNEWS DESK – साउथ के सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के मेकर्स लगातार इसके दमदार किरदारों के पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। पहले हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी का लुक सामने आया था और अब मेकर्स ने नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
गंगा के किरदार में नजर आएंगी नयनतारा
फिल्म में नयनतारा “गंगा” नाम के अहम किरदार में नजर आएंगी। रिलीज किए गए पोस्टर में उनका लुक बेहद एलीगेंट, इंटेंस और पावरफुल दिखाई दे रहा है। पोस्टर में नयनतारा हाथ में बंदूक पकड़े एक बड़े कैसीनो के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं, जो उनके निडर और आत्मविश्वासी किरदार की झलक देता है। ब्लैक आउटफिट और लॉन्ग बूट्स में उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
मेकर्स ने गंगा के किरदार को “एक ऐसी महिला जो अपनी शर्तों पर जीती है” बताया है, जिससे साफ है कि नयनतारा का रोल फिल्म में बेहद मजबूत और प्रभावशाली होने वाला है।
पति विग्नेश शिवन ने किया रिएक्ट
नयनतारा के इस फर्स्ट लुक पर उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन भी काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर को री-शेयर करते हुए “Wow” लिखा और हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया।
पोस्टर सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, “लेडी सुपरस्टार नयनतारा गंगा के रोल में, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “इस फिल्म का हर अपडेट किसी त्योहार से कम नहीं है।” यश और नयनतारा के फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
‘टॉक्सिक’ में नयनतारा के अलावा कियारा आडवाणी (नादिया के रोल में) और हुमा कुरैशी (एलिजाबेथ के किरदार में) भी नजर आएंगी। यह फिल्म यश की ‘KGF चैप्टर 2’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी है, जिससे फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
रिलीज डेट और खास बातें
‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज होने वाली है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है। फिल्म को कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया जा रहा है और बाद में इसे कई भारतीय भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म की कहानी यश और गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखी है, जबकि इसे वेंकट के. नारायण और यश ने KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
गौरतलब है कि नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से किया था, जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई थीं। 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।