‘सरदार जी 3’ विवाद में दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरे नसीरुद्दीन शाह, कहा – ‘जुमला पार्टी का गंदा ट्रिक्स…’

KNEWS DESK – पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के चलते भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया। लेकिन फिल्म की कामयाबी और इसकी स्टार कास्ट को लेकर भारत में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

कभी दिलजीत का पासपोर्ट रद्द करने की मांग उठ रही है तो कभी उन्हें पूरी तरह से बैन करने की डिमांड की जा रही है। ऐसे समय में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत को बताया ‘नफरत से दूर इंसान’

नसीरुद्दीन शाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर दिलजीत दोसांझ का खुलेआम समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा ट्रिक्स डिपार्टमेंट उस पर अटैक करने के चांस का इंतजार कर रहा है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला डायरेक्टर का होता है, और दिलजीत पर बिना सोचे-समझे आरोप लगाना गलत और निंदनीय है।

Naseeruddin Shah

“इंडिया-पाक के बीच प्यार क्यों नहीं हो सकता?”

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “दिलजीत ने फिल्म की कास्टिंग को इसलिए स्वीकारा क्योंकि उसके दिमाग में जहर नहीं भरा है। ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच हर तरह की इंसानी बातचीत खत्म हो जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके खुद के पाकिस्तान में रिश्तेदार और दोस्त हैं, और उन्हें उनसे मिलने या प्यार भेजने से कोई नहीं रोक सकता।

नसीरुद्दीन शाह को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, खासकर जब वह किसी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। इस पोस्ट में भी उन्होंने ‘पाकिस्तान चले जाओ’ जैसे तानों का करारा जवाब देते हुए लिखा, “जो लोग मुझे कहते हैं कि ‘पाकिस्तान जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है – ‘कैलाश जाओ’।” उनकी इस तीखी प्रतिक्रिया ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वे अपने विचारों को लेकर ना डरते हैं, ना झुकते हैं।

सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

नसीरुद्दीन शाह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां कुछ लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उनके साहसिक स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को पाकिस्तान में जबरदस्त सफलता मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वहां दो दिन में ही 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।