कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर बोला हमला, कहा – ‘बहन बेटियों को छोटे कपड़े पहनाकर फिल्में…’

KNEWS DESK – अपने विवादित बयान को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में बने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अब मीडिया से खास बातचीत में सफाई देते हुए बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है। कुछ समय पहले, कथा के दौरान 25 साल की लड़कियों को लेकर दिए गए उनके अभद्र बयान पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी, लेकिन अब उन्होंने इस विवाद को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।

“बॉलीवुड ने श्रीकृष्ण के चरित्र पर सवाल उठाए”

अनिरुद्धाचार्य ने ‘मुंह मारने’ वाले अपने बयान पर कहा, “अगर मैंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया तो पूज्य प्रेमानंदी जी महाराज के शब्दों में तो कोई गलती नहीं थी, फिर उनका विरोध क्यों किया गया? बॉलीवुड ने तो श्रीकृष्ण के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए थे, तब किसी ने विरोध क्यों नहीं किया?”

कथावाचक ने कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ बोलते हैं जो गलत करते हैं, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने आरोप लगाया, “जितना नुकसान इस देश को अंग्रेजों और मुगलों ने किया, उससे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने पहुंचाया है।”

अश्लीलता फैलाने का आरोप

अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “बॉलीवुड ने बहन-बेटियों को छोटे कपड़े पहनाकर फिल्मों में उतारा और इस सभ्य समाज में अश्लीलता परोसी। क्या इसका विरोध नहीं होना चाहिए था? महिलाओं को विरोध करना चाहिए था।” उन्होंने बिना नाम लिए रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “बॉलीवुड में एक है, जिसने पूरे कपड़े उतारकर फोटो खिंचाई, मैंने उसका विरोध किया। क्या यह गलत नहीं था?”

गुटखा और जुआ ऐप्स के प्रचार पर भी नाराजगी

अनिरुद्धाचार्य ने गुटखा ब्रांड्स और ऑनलाइन जुआ जैसे ‘जंगली रमी’ ऐप्स के प्रचार के लिए भी बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि ये विज्ञापन समाज को गुमराह कर रहे हैं और इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।