KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बेग से शादी कर ली है। हालांकि, नरगिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
कैलिफोर्निया में हुई प्राइवेट सेरेमनी
रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया के एक आलीशान होटल में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान किसी को भी तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं थी, जिससे इसे पूरी तरह प्राइवेट रखा जा सके। शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गया।
इस बीच, Reddit पर शादी से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। एक वायरल तस्वीर में ‘हैप्पी मैरिज’ लिखा हुआ मल्टी-टीयर वेडिंग केक नजर आ रहा है, जबकि दूसरी फोटो में ‘NF’ और ‘TB’ के इनिशियल्स वाला एक कार्ड देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस नरगिस और टोनी को बधाइयां देने लगे हैं।
कौन हैं टोनी बेग?
टोनी बेग कश्मीर में जन्मे एक सफल बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह Dioz Group के चेयरमैन हैं और Alanic, 8Health और Oasis Apparel जैसी कई कंपनियों का संचालन करते हैं। टोनी ने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। उन्होंने 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया था और आज वे एक जाने-माने एंटरप्रेन्योर बन चुके हैं। उनके भाई जॉनी बेग टीवी प्रोड्यूसर हैं, जबकि उनके पिता शकील अहमद बेग जम्मू-कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर रह चुके हैं।
तीन साल से रिलेशनशिप में थे नरगिस और टोनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस और टोनी पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। वे कई मौकों पर साथ देखे गए, लेकिन कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। शादी की खबरों के बाद अब यह कपल नई जिंदगी की शुरुआत कर चुका है। हालांकि, नरगिस या टोनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
नरगिस फाखरी का करियर
नरगिस फाखरी अमेरिका में पली-बढ़ी हैं और उन्होंने 2011 में बॉलीवुड में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था और अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘आजहर’, ‘ढिशूम’ और ‘तोरबाज’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है।