KNEWS DESK – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने 10 जून को अपना 65वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। ‘डाकू महाराज’ और ‘अखंडा’ जैसी हिट फिल्मों में दमदार प्रदर्शन देने वाले इस दिग्गज अभिनेता को उनके फैंस ने खास अंदाज़ में बधाइयाँ दीं। हालांकि, इस जश्न के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींचा| इसमें बालकृष्ण फैंस की बेकाबू भीड़ में फंसे नजर आ रहे हैं और उनका गुस्सा साफ झलक रहा है।
भीड़ में बुरी तरह फंसे बालकृष्ण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नंदमुरी बालकृष्ण फैंस की भारी भीड़ के बीच खड़े हैं। लोग उन्हें माला पहनाने, सेल्फी लेने और उनके पैर छूने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। इस अफरा-तफरी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और स्थिति असहज हो गई।
फैंस पर फूटा सुपरस्टार का गुस्सा
बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के बीच बालकृष्ण का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में देखा गया कि वह खुद फैंस को पीछे हटने के लिए कहते नजर आए। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। सिक्योरिटी गार्ड्स भी हालात को संभालने में जुटे रहे, लेकिन बेकाबू फैंस के आगे वे भी बेबस नजर आए।
बर्थडे के खास मौके पर बालकृष्ण पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आए। उन्होंने माथे पर चंदन का तिलक लगाया था, सफेद रंग का कुर्ता और गले में नारंगी शॉल डाली हुई थी। इस लुक में वे बेहद आकर्षक लग रहे थे और फैंस उन्हें देखकर रोमांचित हो उठे।
वर्कफ्रंट
नंदमुरी बालकृष्ण को आखिरी बार जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब उनके फैंस उन्हें ‘अखंड 2’ में देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा, उनकी आने वाली फिल्मों में चर्चित प्रोजेक्ट ‘जेलर 2’ भी शामिल है, जिससे साउथ इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाका होने की उम्मीद है।