KNEWS DESK- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है| 14 मई से फ़्रांस में शुरू हुआ कान्स 2024, 25 मई को समाप्त होगा| इस बार भारत से कई एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स कान्स में हिस्सा ले रहे हैं| वहीं कान्स 2024 में दिल्ली की एक फैशन इन्फ़्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने एक खूबसूरत सेल्फ – स्टिच्ड पिंक गाउन में अपना रेड कार्पेट डेब्यू किया|
नैन्सी त्यागी ने अपने सपने के सच होने के पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया| उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपना 20 किलो का कान डेब्यू आउटफिट बनाने में अपना दिल और आत्मा झोंक दी, जिसे बनाने में उन्हें 30 दिन लगे|
नैन्सी त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर डेब्यूटेंट रेड कार्पेट पर कदम रखना एक अवास्तविक एहसास है। मैंने इस गुलाबी गाउन को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी, जिसके लिए 30 दिन लगे, 1000 मीटर कपड़ा इस्तेमाल किया गया और इसका वजन 20 किलोग्राम से ज़्यादा है। यह सफ़र बहुत मुश्किल रहा, लेकिन हर पल इसके लायक था|
उन्होंने आगे लिखा- मैं आप सभी से मिले प्यार और समर्थन के लिए खुशी और आभार से अभिभूत हूं। यह एक सपना सच होने जैसा है, और मुझे उम्मीद है कि मेरी रचना आपको उतना ही प्रभावित करेगी, जितना आपके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है| तहे दिल से शुक्रिया|
बता दें कि नैन्सी त्यागी ने ब्रूट इंडिया स्क्वाड के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखा। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 876,000 फ़ॉलोअर्स और YouTube पर 1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं| वह अपने प्रभावशाली DIY कौशल और खरोंच से आउटफिट बनाने के लिए जानी जाती हैं|