Nana Patekar: थप्पड़ खाने वाले लड़के ने दिया अपना रिएक्शन, नाना पाटेकर के लिए कही ये बात

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं| दरअसल, उन्होंने एक अनजान शख्स को थप्पड़ मारा है और अब ये मामला गरमाया हुआ है| वहीं नाना पाटेकर ने इस मामले के बाद अपना माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया था| उन्होंने बताया कि उस समय वो फिल्म शूटिंग रिहर्सल कर रहे थे और उन्होंने शख्स को कोई और समझ कर थप्पड़ मारा था, जिसके बाद अब थप्पड़ खाने वाले लड़के का रिएक्शन भी सामने आया है|

आपको बता दें, वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग हो रही थी| इस दौरान नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने आए लड़के को एक्टर ने थप्पड़ मार दिया| जो कि कैमरा में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ है| इसके बाद से ही लोगों ने नाना पाटेकर को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया था| अब इस पूरे मामले पर थप्पड़ खाने वाले लड़के ने भी अपनी सफाई सामने रखी|

Nana Patekar Viral Video: सेल्फी लेने पहुंचे लड़के को नाना पाटेकर ने जड़ा  थप्पड़, गर्दन से पकड़कर खदेड़ा | Jansatta

थप्पड़ खाने वाले लड़के ने बताया कि वह नाना पाटेकर का बहुत बड़ा फैन है| इसके बाद वह कहता है, मेरा नाम राज सुनकर है, मैं वाराणसी के तुलसीपुर में रहता हूं, नाना पाटेकर ने मुझे थप्पड़ मारा था, मैं स्नान करने के लिए गया था लेकिन उस समय मेरी नजर शूटिंग पर पड़ी| मैंने वहां पर कुछ देर इंतजार किया और फिर मैंने उनके पास जाकर फोटो मांगी लेकिन उन्होंने फोटो देने से इनकार कर दिया और मुझे मार के भगा दिया|

लड़के ने बताया, मुझे फिल्म में कोई रोल नहीं मिला था, इस घटना की वजह से पूरे मोहल्ले में मेरी बेइज्जती हुई है, थप्पड़ मारने के बाद उन्होंने मुझे बुलाया नहीं था, मैं मार खाया और फिर मैं वहां से चला गया| मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, उनके बाउंसर ने मुझे रोका था लेकिन मैं उन्हें पसंद करता हूं और वह इतने बड़े स्टार है| इसलिए मैंने उनके साथ एक फोटो लेने की सोची लेकिन जब मैं गया तो उन्होंने मुझे मार कर भगा दिया, पहले जब मैंने उन्हें सामने से देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि वह हैं, फिर जब थोड़ा करीब जाकर देखा तो मुझे विश्वास हुआ कि यह नाना पाटेकर हैं, मैं नहीं चाहता हूं कि इस मामले में कोई कार्रवाई हो|

यह भी पढ़ें…थप्पड़ वाली वायरल वीडियो पर नाना पाटेकर ने दिया रिएक्शन, ‘अगर वह लड़का सामने आ जाए तो…’