KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में घर से दो कंटेस्टेंट्स – नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का सफर खत्म हो गया. दोनों का एलिमिनेशन ‘वीकेंड का वार’ में हुआ, जिसे इस बार फराह खान ने होस्ट किया. घर से बाहर आने के बाद नगमा का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है.
शादी को लेकर किया कन्फर्मेशन
नगमा ने साफ कहा कि वो और अवेज दरबार जल्द ही शादी करने वाले हैं. बातचीत में उन्होंने बताया – “अवेज और मैं दिसंबर के बाद शादी का प्लान कर रहे हैं. बिग बॉस में जाने से पहले ही हमने डेटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन हम एक-दूसरे को लगभग 9 साल से जानते हैं.”
https://www.instagram.com/p/DOsV1zECA9a/
गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते वक्त नगमा ने अवेज से कहा भी था कि वह बाहर जाकर शादी की तैयारियां शुरू करेंगी. तभी से उनकी शादी की खबरें चर्चा में हैं.
चीटिंग के आरोपों पर दिया जवाब
बिग बॉस के अंदर एक टास्क के दौरान बसीर अली ने अवेज दरबार पर नगमा को चीट करने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे ने घर के माहौल को काफी गरमा दिया था. अब बाहर आकर नगमा ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा – “ये सब अफवाहें हैं, इनका कोई मतलब नहीं है. हम शादी करने जा रहे हैं और ये डिसीजन हमने शो में जाने से पहले ही ले लिया था.”
https://www.instagram.com/p/DOrLTdJiEVQ/
इस बार कौन नॉमिनेट?
लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में जहां नगमा और नतालिया का सफर खत्म हुआ, वहीं आने वाले हफ्ते के लिए घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं| अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा हैं|
अब देखना दिलचस्प होगा कि इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से अगले हफ्ते किसे अलविदा कहना पड़ेगा.