KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री से इस वक्त एक बड़ी और खुशखबरी सामने आ रही है। सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी संग शादी कर ली है। 6 जून को हैदराबाद में दोनों ने पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए।
हालांकि अब तक इस न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं।
ट्रेडिशनल लुक में नजर आए दूल्हा-दुल्हन
शादी में अखिल अक्किनेनी व्हाइट धोती-कुर्ते में बेहद सादगी भरे अंदाज़ में दिखे, वहीं दुल्हन ज़ैनब रावजी ने सफेद सिल्क साड़ी और गोल्डन ब्लाउज के साथ गजरा और पारंपरिक ज्वेलरी पहनी थी। दोनों का ये रॉयल और क्लासिक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
https://x.com/Tsr1257/status/1930828706261467296
एक वायरल तस्वीर में ज़ैनब अपने पति अखिल का हाथ थामे नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी मेंहदी और खुशी दोनों साफ झलक रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में अखिल अपने माता-पिता के साथ शादी की पूजा करते नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि शादी की शुरुआत पारंपरिक विधियों से हुई।
https://x.com/KingSrinu0120/status/1930877781547831343
फैंस को इंतजार है ऑफिशियल अनाउंसमेंट का
जहां एक ओर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है, वहीं फैंस अब अखिल और ज़ैनब की ओर से ऑफिशियल वेडिंग पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री में इस वक्त जश्न का माहौल है और यह जोड़ी फैंस के बीच नई उम्मीदों और प्यार का प्रतीक बन गई है।