नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने की सगाई, जानें कौन हैं जैनब रावदजी?

KNEWS DESK – साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। हाल ही में उनके बड़े बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला संग सगाई के बाद अब छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने भी अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत कर दी है। नागार्जुन ने खुद सोशल मीडिया पर अखिल और जैनब रावदजी की सगाई की खबर शेयर की और अपने फैंस के साथ यह खुशी साझा की।

नागार्जुन का ऐलान

नागार्जुन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हम अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी और होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें अपार खुशी हो रही है। कृपया इस प्यारे जोड़े को अपना आशीर्वाद दें।” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोग कपल को बधाई देने लगे। अखिल और जैनब की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

https://x.com/iamnagarjuna/status/1861374206338048318

अखिल ने इंस्टाग्राम पर जताई खुशी

अखिल अक्किनेनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जैनब के साथ तस्वीरें साझा कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे हमेशा के लिए अपना साथी मिल गया। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने जैनब रावदजी से सगाई कर ली है।” हालांकि, अखिल ने अपने पोस्ट के कमेंट्स बंद रखे, लेकिन फैंस ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं जैनब रावदजी?

जैनब रावदजी एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वे प्रसिद्ध उद्योगपति जुल्फी रावदजी की बेटी हैं। उनका बचपन भारत, दुबई और लंदन में बीता, और फिलहाल वे मुंबई में रहती हैं। जैनब का परिवार इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। उनके भाई जैन रावदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जैनब खुद भी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी सादगी और समझदारी ने अखिल के दिल में एक खास जगह बनाई है।

नागार्जुन के लिए खुशी का दोहरा मौका

इस साल नागार्जुन के दोनों बेटों की सगाई ने उनके परिवार में खुशी का माहौल बना दिया है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद अखिल और जैनब का रिश्ता नागार्जुन के लिए एक और खास पल लेकर आया। दोनों जोड़ों की शादी अगले साल की बड़ी खबरों में शामिल हो सकती है।

About Post Author