नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला का वेडिंग कार्ड आया सामने, जानें कब लेंगे साथ फेरे

KNEWS DESK – टॉलीवुड सुपरस्टार नागा चैतन्य और खूबसूरत अदाकारा शोभिता धूलिपाला की शादी इन दिनों सुर्खियों में है। अगस्त में सगाई के बाद, यह जोड़ी अब 4 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हाल ही में इनकी शादी का सिंपल और एलीगेंट इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

नागा चैतन्य और शोभिता वेडिंग: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का वेडिंग कार्ड हुआ लीक, सामने आई शादी की सारी डिटेल्स, जाने कपल कब लेगा सात ...

वायरल हुआ शादी का कार्ड

नागा चैतन्य और शोभिता का शादी का इनविटेशन कार्ड बेहद सिंपल है। इसमें परिवार के नाम और शादी की तारीख का जिक्र है। कार्ड में लिखा गया है “हमें खुशी है कि हम धूलिपाला वेणुगोपाल राव और संथा कामाक्षी की बेटी शोभिता और अक्किनेनी नागार्जुन व अमला के बेटे नागा चैतन्य की शादी की घोषणा कर रहे हैं।” कार्ड के साथ एक टोकरी में गिफ्ट्स भेजे गए हैं, जिसमें लिखा है, “आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमारे लिए बेहद खास हैं।”

https://x.com/chay_rohit_fan/status/1857824159088390234

शादी का स्थान: अन्नपूर्णा स्टूडियो

खबरों के मुताबिक, यह शादी नागा चैतन्य के पिता और टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी। यह स्थान कई यादगार आयोजनों का गवाह रहा है और इस भव्य शादी के लिए इसे खास तौर पर सजाया जाएगा।

https://x.com/chay_rohit_fan/status/1857824159088390234

शोभिता ने दी तैयारियों की झलक

सगाई के बाद से ही शोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तैयारियों की झलकियां साझा करनी शुरू कर दी थीं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पारंपरिक रस्म “गोधुमा रायी पसुपु दंचतम” की तस्वीरें शेयर की थीं। इस मौके पर वह सिल्क साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने लिखा था, “और अब यह शुरू हो गया!”

फैंस की प्रतिक्रिया

शादी का कार्ड वायरल होने के बाद फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई प्रशंसक इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी शादी की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शोभिता और चैतन्य की प्रेम कहानी

नागा चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। अगस्त 2024 में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री और प्यार ने फैंस का दिल जीत लिया था।

About Post Author