KNEWS DESK – टीवी एक्टर पराग त्यागी इन दिनों अपनी दिवंगत पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की यादों में खोए हुए हैं। 27 जून 2025 को शेफाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद से पराग का जीवन पूरी तरह बदल गया है। आज, 12 अगस्त को उनकी शादी की 11वीं सालगिरह है और इस मौके पर पराग ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा कर पत्नी के लिए अपना प्यार और दर्द बयां किया।
पराग का भावुक संदेश
पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी और शेफाली की पुरानी यादें कैद हैं। वीडियो में दोनों कभी मस्ती करते तो कभी एक-दूसरे को हग करते नजर आ रहे हैं। एक खास पल में कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करता दिखाई देता है। इस वीडियो के साथ पराग ने कैप्शन में लिखा, “मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी… जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा, तभी जान गया था कि सिर्फ तुम ही मेरे लिए हो। 11 साल पहले आज ही के दिन तुमने मुझसे शादी का फैसला किया था। मेरी जिंदगी में आने और बिना किसी शर्त के इतना प्यार करने के लिए तुम्हारा जितना शुक्रिया करूं, वो कम है। तुमने मेरी लाइफ को खूबसूरत और रंगीन बनाया, मुझे जीना सिखाया। हमारे मस्ती भरे पलों की यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। परी, मैं आखिरी सांस तक तुमसे ही प्यार करता रहूंगा। 12 अगस्त 2010 से एंटरनिटी तक… फॉरएवर टुगेदर।”
https://www.instagram.com/paragtyagi/
फैंस भी हुए इमोशनल
पराग के इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपने-अपने अंदाज में भावनाएं व्यक्त कीं। किसी ने लिखा, “हम आपको मिस करते हैं शेफाली,” तो किसी ने कमेंट किया, “पराग आपने रुला दिया, आपका प्यार सच्चा है।” वहीं, एक यूजर ने दुआ की कि “भगवान हर जन्म में आप दोनों को साथ रखे।”
गौरतलब है कि पराग और शेफाली की मुलाकात करीब 15 साल पहले हुई थी। चार साल के रिश्ते के बाद दोनों ने 12 अगस्त 2014 को शादी की थी। शेफाली जरीवाला को उनके पॉपुलर गाने ‘कांटा लगा’ के लिए आज भी याद किया जाता है। उनकी अचानक हुई मौत ने न सिर्फ पराग, बल्कि उनके फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया।