KNEWS DESK – मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई कॉमेडी या शो नहीं, बल्कि उनकी तबीयत है। मुनव्वर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ना सिर्फ अपने दिल्ली शो के रद्द होने की खबर दी, बल्कि फैंस से दुआ करने की गुजारिश भी की है। उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस चिंता में हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
इंस्टा स्टोरी से दी जानकारी
मुनव्वर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो मायूस और थके हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दोस्तों, प्रे करना ? नजर।” इस इशारे से फैंस यह समझ रहे हैं कि मुनव्वर शायद ‘नज़र लगने’ को अपनी तबीयत बिगड़ने की वजह मान रहे हैं।

मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में 26 जुलाई को एक लाइव स्टैंडअप शो होना था, जिसे उन्होंने तबीयत खराब होने के चलते पोस्टपोन कर दिया। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा: “मेरी खराब तबीयत की वजह से 26 जुलाई का शो पोस्टपोन किया जा रहा है। हम तहे दिल से माफी मांगते हैं। आपके सपोर्ट और धैर्य की सराहना करते हैं। आपको BookMyShow से अपडेट मिलते रहेंगे। लव, मुनव्वर।”
https://www.instagram.com/p/DMkZHjGN1ck/
फैंस हुए परेशान
मुनव्वर की तबीयत खराब होने की खबर से उनके फैंस परेशान हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मुनव्वर ने अपनी बीमारी की डिटेल्स शेयर नहीं की है। लेकिन उनके “नज़र” वाले कमेंट से इतना जरूर साफ है कि वह इसे किसी ऊपरी असर से जोड़कर देख रहे हैं।
‘द सोसाइटी’ शो की मिल रही तारीफ
बीमार होने के बावजूद मुनव्वर का डिजिटल शो ‘द सोसाइटी’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। यह शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है और इसके पहले चार एपिसोड 21 जुलाई को एक साथ रिलीज किए गए थे। पहले एपिसोड में 25 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जो अब धीरे-धीरे शो से बाहर हो रहे हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शो का विनर कौन बनेगा।