मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ पर कसा तंज, कहा – ‘वो शक्तिमान बनने के काबिल नहीं हैं’

KNEWS DESK – मशहूर अभिनेता और 90 के दशक के आइकॉनिक सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना हाल ही में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। 66 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण उनका विवादित बयान है। खन्ना ने बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ पर निशाना साधा और उन्हें ‘शक्तिमान’ के किरदार के लिए अयोग्य करार दिया।

टाइगर श्रॉफ का मजाक उड़ाया

एक इंटरव्यू के दौरान, जब मुकेश खन्ना से ‘शक्तिमान’ के फिल्म वर्जन के लिए किसी अभिनेता के चयन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेझिझक टाइगर श्रॉफ का नाम नकार दिया। खन्ना ने कहा कि “माफ करिए, लेकिन टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान बनाना गलत होगा। अगर वो किसी बच्चे से कहेंगे ‘टॉयलेट फ्लश करो,’ तो बच्चा कहेगा, ‘तू बैठ जा।'”

उन्होंने टाइगर की छवि का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में गंभीरता की कमी है।

‘शक्तिमान’ बनने की योग्यता पर चर्चा

मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ के किरदार को लेकर कहा, कि “शक्तिमान केवल एक सुपरहीरो नहीं है; वह समझदारी और गंभीरता का प्रतीक है। उसका कोई ‘आयरन मैन’ जैसा हाई-टेक सूट नहीं है। वह पांच तत्वों से बना है, जो भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि टाइगर श्रॉफ की छवि एक युवा, चुलबुले और हल्के-फुल्के एक्शन हीरो की है, जो शक्तिमान के गहरे और प्रभावशाली व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती।

रणवीर सिंह पर भी पहले कर चुके हैं टिप्पणी

यह पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना ने किसी बॉलीवुड स्टार पर कटाक्ष किया है। इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह पर भी निशाना साधा था और कहा था कि वो ‘शक्तिमान’ का किरदार नहीं निभा सकते। उन्होंने स्पष्ट किया था कि कोई भी अभिनेता तब तक ‘शक्तिमान’ का किरदार नहीं निभा सकता, जब तक वह खुद उसे मंजूरी न दें।

‘शक्तिमान’ फिल्म का इंतजार

2022 में सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने ‘शक्तिमान’ फिल्म का ऐलान किया था, जिसके बाद से इसे लेकर चर्चाएं तेज हैं। मुकेश खन्ना, जो इस फिल्म के निर्माण में गहरी दिलचस्पी रखते हैं, अक्सर इसे लेकर बयान देते रहते हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट या अन्य डिटेल्स पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। टाइगर श्रॉफ के फैंस ने खन्ना के इस बयान को ‘अनावश्यक’ और ‘बेहूदा’ करार दिया है। वहीं, कुछ लोग खन्ना के इस बयान को उनकी ईमानदारी और ‘शक्तिमान’ के प्रति उनके गहरे लगाव के रूप में देख रहे हैं।

About Post Author