KNEWS DESK, फिल्म पुष्पा 2 ने अभी तक कई रिकॉर्ड बनाए है। लेकिन मुफासा: द लायन किंग ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। इस मूवी ने 7 दिन में पुष्पा 2 को पिछाड़ते हुए 1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस साल भारतीय सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिली। जिसमें ‘स्त्री 2’, ‘पुष्पा 2’, ‘फाइटर’, और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही शानदार कमाई भी की। इनमें से सबसे बड़ी चर्चा ‘पुष्पा 2’ की रही, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि अब एक और फिल्म ने न केवल इन रिकॉर्ड्स को चुनौती दी, बल्कि तोड़ भी दिया हैं। वह फिल्म है वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’, जिसने सिर्फ 7 दिनों में शानदार कलेक्शन कर ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं 2024 के दिसंबर महीने में वॉल्ट डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ के साथ कई और फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिनमें विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’, कन्नड़ साइंस फिक्शन फिल्म ‘UI’, मलयालम फिल्म ‘मार्को’ और नाना पाटेकर की ‘वनवास’ शामिल थीं। इन सभी फिल्मों का रिलीज डेट 20 दिसंबर था, लेकिन ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने बाकी फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त सफलता हासिल की है। फिलहाल भारत में फिल्म ने आठवें दिन तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने केवल सात दिनों में ही 1700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसे लेकर खास उत्साह इस बात से था कि फिल्म में शाहरुख खान और महेश बाबू जैसे बड़े नामों ने अपनी आवाज दी है।
‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड टूटा
जब ‘पुष्पा 2’ की बात की जाती है, तो यह फिल्म भी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त धूम मचा रही थी और उसने 22 दिन में 1700 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। लेकिन ‘मुफासा’ ने यह उपलब्धि सिर्फ 7 दिन में हासिल कर ली, जिससे यह फिल्म अब तक की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
‘मुफासा’ की भारतीय कमाई
भारत में ‘मुफासा’ का प्रदर्शन शुरुआत में धीमा था, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई। फिल्म के आठवें दिन की कमाई की बात करें तो, सैकनिल्क के अनुसार ‘मुफासा’ ने 6.6 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि ‘पुष्पा 2’ के 23वें दिन की कमाई (8.75 करोड़) से भी कम है।