मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर कसा तंज, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK – टीवी से अपना करियर शुरू करने वाली मृणाल ठाकुर ने फिल्मों में कदम रखते ही दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है। एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनके किरदार को भी सराहना मिली थी। लेकिन इन दिनों मृणाल किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।

इंटरव्यू में क्या कहा मृणाल ने?

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने बताया कि उन्हें सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ में कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में यह रोल अनुष्का शर्मा को मिल गया। इस पर मृणाल ने कहा कि उन्होंने खुद भी कुछ फिल्मों को ठुकराया, क्योंकि उस समय वह तैयार नहीं थीं। उनके मुताबिक, “कुछ फिल्मों ने एक्ट्रेस को ऊंचाई दी, लेकिन अगर मैं करती तो खुद को खो देती।”

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहीं ट्रोल?

मृणाल ने आगे कहा कि उन्हें तुरंत नाम और पॉपुलैरिटी की चाहत नहीं है, क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है वो जल्दी चली भी जाती है। उनकी इस बात को सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्का शर्मा से जोड़ रहे हैं। फैंस का मानना है कि मृणाल ने बिना नाम लिए अनुष्का पर तंज कसा है।

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1n4wxey/which_film_is_mrunal_thakur_talking_about/

फैंस की नाराज़गी

रेडिट और ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स का कहना है, “खुद को ऊपर उठाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाना ठीक नहीं।” वहीं कुछ लोग मृणाल का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और यह सिर्फ उनका नजरिया था।

यह पहला मौका नहीं है जब मृणाल ठाकुर किसी विवादित बयान को लेकर चर्चा में आई हैं। कुछ समय पहले बिपाशा बसु को लेकर दिए गए उनके एक कमेंट पर भी बवाल मचा था। अब अनुष्का शर्मा से जुड़े इस बयान की वजह से वह फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।