मृणाल ठाकुर और धनुष की उड़ी डेटिंग अफवाह, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खासतौर पर साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ उनका नाम तेजी से जुड़ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक दोनों की नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है।

साथ में दिखाई दिए कई बार

हाल ही में मृणाल और धनुष को एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया। कभी यह दोनों एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशनल इवेंट्स में साथ नजर आए तो कभी मृणाल की बर्थडे पार्टी में। हर जगह धनुष की मौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया। यही नहीं, उनकी साथ में वायरल हो रही तस्वीरों ने इन अफवाहों को और पुख्ता कर दिया।

इन अफवाहों को उस वक्त और ज्यादा हवा मिल गई जब मृणाल ठाकुर ने हाल ही में धनुष की दोनों बहनों डॉ. कार्तिका कार्तिक और विमला गीता को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया। दिलचस्प बात ये है कि दोनों बहनों की फॉलोइंग लिस्ट में अब मृणाल का नाम भी नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस का शक और भी गहरा हो गया है कि शायद दोनों स्टार्स के बीच कुछ तो खास चल रहा है।

https://www.instagram.com/p/DLxC5QnT9Ds/

“कुछ तो पक रहा है”

एक करीबी सूत्र की मानें तो, “मृणाल और धनुष के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता नहीं है। दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताते देखा गया है, और अब मृणाल का धनुष की फैमिली के करीब आना… ये सब संयोग नहीं हो सकता।”

फैंस ने मृणाल के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में इन नामों को नोटिस करने के बाद सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर मीम्स और रिएक्शन शेयर करने शुरू कर दिए हैं। कई फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों बेहद कूल और कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं।