​​’मिसेज’ के को-एक्टर कंवलजीत सिंह ने सान्या मल्होत्रा से मांगी माफी! कहा – ‘नफरत हो गई थी..’

KNEWS DESK –  सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है। ‘मिसेज’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें सान्या ने ऋचा नाम की लड़की की भूमिका निभाई है। ऋचा एक महत्वाकांक्षी डांसर है, लेकिन शादी के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

फिल्म की कहानी उन अनगिनत महिलाओं की हकीकत को दर्शाती है, जो शादी के बाद अपने सपनों को खो बैठती हैं। ऋचा की जिंदगी घरेलू कामों और पितृसत्ता की जंजीरों में इस कदर जकड़ जाती है कि उसे खुद का अस्तित्व ही धुंधला नजर आने लगता है। फिल्म के जरिए महिलाओं की रोजमर्रा की परेशानियों और उनकी अनकही तकलीफों को बेहद भावनात्मक तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है।

कंवलजीत सिंह ने सान्या से मांगी माफी

फिल्म में ऋचा के ससुर का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता कंवलजीत सिंह ने हाल ही में अपने किरदार को लेकर एक खास खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद उन्हें अपने किरदार से इतनी नफरत हो गई कि वह सान्या मल्होत्रा से माफी मांगने पहुंच गए। उन्होंने कहा, “शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार को बस एक रोल की तरह निभाया था, लेकिन जब मैंने पूरी फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे किरदार ने ऋचा के लिए चीजें कितनी मुश्किल कर दी थीं। मुझे खुद से नफरत हो गई, और मैंने सान्या से माफी मांग ली।”

ZEE5 पर बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

‘मिसेज’ ने ओटीटी पर रिलीज होते ही जबरदस्त सफलता हासिल की है। यह ZEE5 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है और सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। फिल्म की कहानी ने महिलाओं को खासा प्रभावित किया है, और कई दर्शकों ने इसे अपनी असली जिंदगी से जोड़कर देखा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘हर महिला की कहानी’ बता रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण को मजबूती से उठाती फिल्म

फिल्म के निर्देशन की बागडोर आरती कदम ने संभाली है, जिन्होंने इसे बेहद संवेदनशीलता और सच्चाई के साथ प्रस्तुत किया है। सान्या मल्होत्रा के साथ निशांत दहिया ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। दमदार अभिनय और मार्मिक कहानी के चलते ‘मिसेज’ महिलाओं की आवाज बन गई है।

About Post Author