‘बिग बॉस 19’ में मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच हुई जबरदस्त बहस, कैप्टेंसी टास्क में निकली भिड़ंत

KNEWS DESK – टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा अपने ड्रामा और विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है। इस बार भी घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली है। मृदुल तिवारी और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, मालती चाहर के बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान तीखी बहस हुई, जिसमें मृदुल ने अपना एग्रेसिव साइड पहली बार दिखाया।

कैप्टेंसी टास्क में हुई बहस

हाल ही में जारी प्रोमो में देखा गया कि राशन टास्क के दौरान मृदुल ने तान्या मित्तल को आईना दिखाया और अपनी बात रखते हुए मालती से भिड़ गए। मृदुल ने कहा, “मैं भी किसी की बात नहीं सुनूंगा। हां हूं पागल, तेरे जैसे 50 पागलों को बेच दूंगा एक मिनट में।” वहीं मालती भी पीछे नहीं रहीं और मृदुल को अपनी बातों से चुनौती देती रहीं।

https://www.instagram.com/reel/DPjsWhZk-Gn/

मृदुल और मालती की बहस इतना बढ़ गई कि मृदुल चिल्लाते नजर आए, जबकि मालती अपने माथे को पकड़कर गुस्से और हताशा व्यक्त करती रहीं। प्रोमो में दोनों के बीच इतनी तीखी बहस देखने को मिली कि यह साफ पता चलता है कि गेम में कोई पीछे हटने वाला नहीं है।

क्या दिखाएगा अपकमिंग एपिसोड?

गुरुवार के एपिसोड में दोनों के बीच यह टकराव और बढ़ता दिखाई देगा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई यह भिड़ंत घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए हॉट मुद्दा बन गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस झड़प का क्या नतीजा निकलता है और घर में माहौल किस दिशा में जाता है।