KNEWS DESK – इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई फिल्मी सितारे परेशान हैं। इस कड़ी में अब अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी खुलकर अपनी बात रखी है। अपनी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में मौनी ने डीपफेक वीडियोज, ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
“पहली बार देखा तो घिन आई”
मौनी रॉय ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार एक डीपफेक वीडियो में अपना चेहरा किसी और के शरीर पर देखा, तो उन्हें गहरा झटका लगा। उन्होंने कहा, “ये बहुत अपमानजनक था। मुझे खुद पर नहीं, बल्कि समाज पर तरस आया कि लोग इस स्तर तक गिर सकते हैं।” मौनी ने ये भी बताया कि शुरुआत में वह ऐसे लोगों को ब्लॉक करती थीं, लेकिन अब उन्हें इन पर गुस्सा नहीं, बल्कि दया आती है।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
मौनी ने सोशल मीडिया को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “कभी ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जो कलाकारों और फैंस को जोड़ता था, लेकिन अब ये धीरे-धीरे जहर बनता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आजकल झूठ फैलाना, लुक्स पर भद्दे कमेंट्स करना और डीपफेक वीडियोज बनाना बेहद आम हो गया है, जो न केवल मानसिक रूप से नुकसानदेह है, बल्कि समाज में नकारात्मकता भी बढ़ा रहा है।
ट्रोल्स को जवाब देना समय की बर्बादी
मौनी रॉय ने ट्रोल्स को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अब वो ऐसे लोगों को जवाब देना या ब्लॉक करना बंद कर चुकी हैं। उनके मुताबिक, “ये लोग सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बेहतर महसूस करना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वे अपनी ही जिंदगी खराब कर रहे हैं।” उन्होंने ट्रोल्स को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जिंदगी में कुछ काम करो, दूसरों को गिराने से कुछ हासिल नहीं होगा।”
मौनी रॉय जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है और 1 मई को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है।