टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ अब शुरू हो चुका है और इसके नए फॉर्मेट ने दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है। सलमान खान के इस शो में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे फैंस को बिल्कुल नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
अब नहीं बजेगा मॉर्निंग एंथम
पिछले कई सीजन्स से घरवालों के दिन की शुरुआत ‘बिग बॉस मॉर्निंग एंथम’ से होती थी। कंटेस्टेंट्स सुबह उठते ही उस पर डांस करते और मस्ती करते नजर आते थे। लेकिन इस बार शो के मेकर्स ने इस कांसेप्ट को पूरी तरह खत्म कर दिया है। ‘बिग बॉस 19’ में अब मॉर्निंग एंथम नहीं बजेगा, बल्कि इसकी जगह घरवाले बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर थिरकते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड गानों पर नाचते नजर आए कंटेस्टेंट्स
शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स सुबह-सुबह डांस करते हुए दिख रहे हैं। बिग बॉस ने सलमान खान का हिट गाना ‘चुनरी चुनरी’ बजाया, जिस पर घरवाले झूमते नजर आए। अवेज दरबार सभी को स्टेप्स सिखा रहे थे तो वहीं अशनूर कौर अपनी एनर्जी से माहौल और भी मजेदार बना रही थीं।
https://x.com/GlamWorldTalks/status/1959863247701753877
फैंस को पसंद आया नया ट्विस्ट
मॉर्निंग सॉन्ग के जरिए घरवालों की बॉन्डिंग भी बनती नजर आ रही है। दर्शकों को ये बदलाव खासा पसंद आ रहा है क्योंकि एंथम की जगह हर दिन नया गाना सुनना और उस पर डांस करना न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिए बल्कि ऑडियंस के लिए भी एंटरटेनिंग होगा।
बोरिंग एंथम से मिला छुटकारा
पिछले सीजन्स में अक्सर ये देखने को मिला कि शुरुआत में कंटेस्टेंट्स एंथम को एन्जॉय करते थे लेकिन धीरे-धीरे ये सभी के लिए बोरिंग और रिपेटेटिव हो जाता था। अब मेकर्स ने इस समस्या को खत्म कर दिया है और कंटेस्टेंट्स को बॉलीवुड धुनों के साथ एंटरटेनिंग शुरुआत दी है।