मोनालिसा के पिता का निधन, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर हुईं इमोशनल

KNEWS DESK – भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं. उनके पिता का निधन हो गया है, जिससे एक्ट्रेस की हालत बेहद खराब बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर मोनालिसा लगातार अपने पापा की यादें साझा कर रही हैं और उन्हें याद कर भावुक हो रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की यादें

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके पापा डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके चेहरे की प्यारी मुस्कान साफ देखी जा सकती है, वहीं घर के बाकी लोग भी उन्हें देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, “आप बहुत फनी थे (गठिया का दर्द), लेकिन फिर भी मजबूती से पॉजिटिव रहे.”

पापा को किया याद

मोनालिसा ने आगे लिखा, “खूब मिस कोरची तोमाए बाबा… (पापा आपको बहुत मिस करूंगी)।” उनकी पोस्ट से साफ है कि वह अपने पिता से गहरा लगाव रखती थीं और उनके जाने का गम शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं. इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पापा की कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा इमोशनल नोट लिखा था.

https://www.instagram.com/reel/DOL3B7SEmRV/

फैन्स और यूजर्स ने जताया शोक

मोनालिसा के पोस्ट पर फैन्स और यूजर्स ने भी गहरा दुख जताया है. कोई लिख रहा है, “जानकर बहुत दुख हुआ,” तो किसी ने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “रेस्ट इन पीस,” जबकि कई लोगों ने “ओम शांति” और “विनम्र श्रद्धांजलि” लिखकर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

https://www.instagram.com/p/DOKy7LQEizo/

मोनालिसा के पिता के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को भी गमगीन कर दिया है. सभी उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की दुआ कर रहे हैं.