KNEWS DESK – मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट आखिरकार फ्लोर पर आ चुका है। फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर से कोच्चि के एसएन लॉ कॉलेज, पुंथोट्टा में शुरू हुई। शूटिंग की शुरुआत पारंपरिक पूजा समारोह के साथ की गई, जिसकी तस्वीरें खुद फिल्म के लीड एक्टर और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।
रोमांच के साथ पारिवारिक ड्रामा
‘दृश्यम 3’ का निर्देशन एक बार फिर जीतू जोसेफ कर रहे हैं। फिल्म में मोहनलाल जॉर्जकुट्टी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस किरदार के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। मोहनलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीसरा पार्ट पिछले दोनों फिल्मों से ज्यादा रोमांचक होगा। वहीं निर्देशक जीतू जोसेफ का कहना है कि इस बार कहानी में थ्रिलर के साथ-साथ पारिवारिक ड्रामा का गहरा स्पर्श भी देखने को मिलेगा। फिल्म जॉर्जकुट्टी और उनके परिवार में आए बदलावों पर केंद्रित होगी।
https://x.com/Mohanlal/status/1970006377516110072
मोहनलाल ने शेयर की तस्वीर
मोहनलाल ने पूजा समारोह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जॉर्जकुट्टी की दुनिया को एक बार फिर जीवंत कर रहे हैं। आज पूजा के साथ ‘दृश्यम 3’ की शुरुआत हो रही है।” तस्वीरों में मोहनलाल दीया जलाते और पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
पहले दोनों पार्ट रहे सुपरहिट
‘दृश्यम’ का पहला पार्ट 2013 में और दूसरा 2021 में रिलीज हुआ था। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। खास बात यह रही कि इस फ्रेंचाइज़ी को न केवल मलयालम बल्कि हिंदी और तमिल समेत कई भाषाओं में भी बनाया गया और हर बार इसे बड़ी सफलता मिली।
‘दृश्यम 3’ के मुहूर्त के दौरान एक और बड़ी चर्चा रही – मोहनलाल का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 से सम्मानित होना। भारत सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी। मोहनलाल अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और न केवल मलयालम बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।