‘मोदी जी, ये क्या कर दिया?’… इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर उस्ना शाह ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK –  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में 28 मासूमों की जान जाने के बाद देशभर में गुस्से की लहर है। इसी कड़ी में भारत ने अब डिजिटल मोर्चे पर भी एक सख्त कदम उठाया है—कई नामी पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया है।

भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से पाकिस्तान की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकार एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सबसे चौंकाने वाला रिएक्शन सामने आया एक्ट्रेस उस्ना शाह का, जिन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा—”मेरी दुनिया उजड़ गई अभी, मोदी जी ये क्या कर दिया?” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारत में जिन पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टा अकाउंट्स को बैन किया गया है, उनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, उस्ना शाह, और बिलाल अब्बास शामिल हैं। हालांकि फवाद खान और मावरा होकेन जैसे सितारे अभी इस बैन की लिस्ट से बाहर हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में क्या उनका भी अकाउंट भारत में ब्लॉक किया जाएगा।

इस फैसले के पीछे माना जा रहा है कि भारत सरकार ने यह कदम सुरक्षा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया है। पहलगाम हमले के बाद भारत की जनता में भारी आक्रोश है और लोग सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ushna Shah

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठा है। वह भी अब कई भारतीय फिल्मों, टीवी चैनलों और अन्य डिजिटल कंटेंट पर बैन लगाने की तैयारी में है। दोनों देशों के बीच इस डिजिटल युद्ध ने साफ कर दिया है कि अब लड़ाई केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी इसका नया मैदान बन चुके हैं।