बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का हुआ निधन, यूपी के कानपुर में ली आखिरी सांस

KNEWS DESK – बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है| पूनम पांडे की अचानक आई मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया है। कुछ वक्त पहले ही पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट से सामने आया कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है। पूनम पांडे के मैनेजर ने भी उनके न‍िधन की पुष्‍ट‍ि की है क‍ि वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़‍ित थीं। उनकी मौत की खबर से मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। अपने वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट और विवादास्पद बयानों के लिए पूनम काफी लोकप्रिय रहीं हैं।

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, यह सुबह हमारे लिए कठिन है| आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है| उनके कॉन्टेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला| दुख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे| हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे|

Poonam Pandey Death: फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई मौत, सदमे में फैंस

पोस्ट में आगे लिखा गया है, दुख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी का अनुरोध करेंगे, जबकि हमने जो कुछ भी साझा किया है, उसके लिए हम उसे प्यार से याद करते हैं| इस पोस्ट से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थीं| एक्ट्रेस की टीम का दावा है कि वो लंबे वक्त से इससे लड़ रही थीं

यूपी के कानपुर में एक्ट्रेस ने ली आखिरी सांस

उत्तर प्रदेश के कानपुर की पूनम पांडे रहने वाली थीं और इस दुखद घटना के दौरान वो अपने घर पर ही मौजूद थीं| यानी उनकी मौत यूपी के कानपुर में ही हुई है| एक्ट्रेस की मौत की वजह भी सामने आ गई है| पूनम पांडे की मौत की खबर की पुष्टि उनकी पीआर टीम ने की है|