KNEWS DESK – थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा लगातार सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर की 22 वर्षीय मनिका अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास, शालीनता और भारतीय संस्कृतिक पहनावे से दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब मनिका ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सौंदर्य की छाप छोड़ी हो, लेकिन हाल ही में एक इवेंट में उनका भारतीय साड़ी लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पीकॉक ब्लू साड़ी में दिखीं बेमिसाल
मनिका ने प्रतियोगिता से जुड़े एक स्पेशल इवेंट में भारतीय पारंपरिक साड़ी पहनकर सबको चौंका दिया। उनका लुक इतना मनमोहक था कि सोशल मीडिया पर फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।
यह साड़ी खास थी साटन फैब्रिक पर बनी पीकॉक ब्लू रंग की साड़ी| जिस पर गोटापट्टी, जरदोजी, मोती, स्वारोवस्की की महीन हाथ की कढ़ाई, स्कैलप्ड कटदाना वाला खूबसूरत बॉर्डर मनिका की इस साड़ी ने जिले की कला और भारतीय परंपराओं की सुंदर झलक पेश की।
https://www.instagram.com/reels/DREuK5ZAayl/
एथनिक ज्वेलरी ने बढ़ाया खूबसूरती का जादू
साड़ी के साथ मनिका ने अपने लुक को और भी रॉयल टच दिया मैचिंग स्टेटमेंट नेकलेस, खूबसूरत मांग टीका, भारी ईयररिंग्स, हाथों में सिल्वर टोन की चूड़ियां उनका हर एक्सेसरी उनके आउटफिट से बेहतरीन तालमेल बिठा रहा था।
मनिका ने हेयरस्टाइल में स्लीक पोनीटेल चुनी, जिसने उनके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम किया। मेकअप बिल्कुल ग्लोई और ग्रेसफुल था हल्का ब्लश, हाईलाइटर, काजल और आईलाइनर से उभरी आंखें, शिमरी आईशैडो, माथे पर सजी छोटी बिंदी उनका पूरा लुक भारतीय संस्कृति के आधुनिक और पारंपरिक मिश्रण का खूबसूरत उदाहरण था।
फाइनल से पहले बढ़ा उत्साह
तस्वीरों में मनिका कई अन्य देशों की कंटेस्टेंट्स के साथ भी पोज़ देती दिखीं। उनके इस कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस ने भारत की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। 21 नवंबर 2025 को होने वाले फाइनल में मनिका भारत के लिए खिताब जीत पाती हैं या नहीं, यह देखना बेहद रोमांचक होगा।
22 वर्षीय मनिका विश्वकर्मा ने इस साल अगस्त में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का ताज जीता था। तब से ही वह अपनी मेहनत और समर्पण से देश का नाम रोशन करने में जुटी हैं।